Saturday, Jul 12 2025 | Time 07:58 Hrs(IST)
  • देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
झारखंड


Jharkhand Weather: अगले 7 दिनों तक राज्य में बारिश को लेकर ALERT, जाने अपने जिले का हाल

Jharkhand Weather: अगले 7 दिनों तक राज्य में बारिश को लेकर ALERT, जाने अपने जिले का हाल
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: इस वक्त देश के मौसम के हाल की बात करें तो, उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में झुलसने वाली गर्मी सितम जारी है. वहीं, देश के दक्षिणी राज्यों में घनघोर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. तो ऐसे में जानते हैं, IMD ने राज्यों में बदलते मौसम को लेकर क्या कहा है. बता दें, राजधानी दिल्ली में  इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने 28 मई तक दिल्ली-NCR में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट (Red alert) जारी किया है. इस क्रम में तीव्र गति से हवाएं चलने की भी उम्मीद जताई है. IMD के मुताबिक इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

 

जानें Jharkhand के मौसम के बारे में 

26 और 27 मई को भी आंधी और बिजली गिरने की आशंका है. 26 और 27 मई को तूफान आएगा. 24 और 25 मई से तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन रहा है, जिसका प्रभाव झारखंड में भी देखने को मिलेगा. बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात 26 मई की शाम तक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा, जिसके कारण 27 मई तक झारखंड में भी आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी.

 

झारखंड में 15 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम ?

झारखंड में आने वाले 15 दिनों को लेकर मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी दें है की, प्रथम सप्ताह (24 से 30 मई के बीच) शुरुआती दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसी क्रम में बिजली चमकेगी के साथ कुछ स्थानों पर आंधी भी आ सकती है. इस सप्ताहांत कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. कुल मिलाकर अगले सप्ताह (31 मई से 6 जून के बीच) पूरे झारखंड में सामान्य से ज्यादा वर्षा होने की संभावना है.  

 


अधिक खबरें
गावां में बिजली चोरी के खिलाफ 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:21 PM

बिजली विभाग के द्वारा गावां में छापेमारी अभियान चलाकर 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में गावां निवासी राजकुमार राम, प्रभा मिश्रा, मीणा देवी, सुनीता देवी, बहादुर मिस्त्री पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार राय, आलोक खलको, मुमताज अंसारी विवेक कुमार शामिल थे. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसडीओ बेरमो के नेतृत्व में टीम ने खेतको पुल का किया निरीक्षण, छोटे– बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:12 PM

: लगातार हो रही बारिश को लेकर दामोदर नदी पर स्थित खेतको पुल की स्थिति जर्जर हो गई है. पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के उपरांत उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर उक्त पुल पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम कार्यपालक

ताराटांड़ के बुटवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा की मौत, साला घायल
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

ताराटांड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गिरीडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर बुटवरीया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान टुंडी थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी लगभग 48

चंदवा के इंदिरा चौक के समीप भारी बारिश के दौरान वज्रपात से एक महिला की हुई मौत
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

शहर के इंदिरा गांधी चौक स्थित जिला परिषद बस पड़ाव के समीप दोपहर बाद हो रही मूसलाधार बारिश के बीच हुई वज्रपात में एक महिला की मौत हो गई. महिला कि पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत पुरना टोली, अम्बाटांड निवासी सुभाष देवी पति स्व. फगुआ मुंडा के रूप में कि गई. वह सीएचसी में सहिया के रूप में कार्यरत थी. सुभाष देवी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका ने अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्री छोड़ गई है.

गावां सीएचसी में रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:55 PM

स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ महेंद्र रविदास, एमओआईसी डॉ महेश्वम व कॉंग्रेस नेता मरगूब आलम ने किया. इसके पश्चात इस शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक गिरिडीह के कर्मियों ने लोगों से रक्त लेकर उसे संग्रह किया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य