न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: इस वक्त देश के मौसम के हाल की बात करें तो, उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में झुलसने वाली गर्मी सितम जारी है. वहीं, देश के दक्षिणी राज्यों में घनघोर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. तो ऐसे में जानते हैं, IMD ने राज्यों में बदलते मौसम को लेकर क्या कहा है. बता दें, राजधानी दिल्ली में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने 28 मई तक दिल्ली-NCR में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट (Red alert) जारी किया है. इस क्रम में तीव्र गति से हवाएं चलने की भी उम्मीद जताई है. IMD के मुताबिक इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
जानें Jharkhand के मौसम के बारे में
26 और 27 मई को भी आंधी और बिजली गिरने की आशंका है. 26 और 27 मई को तूफान आएगा. 24 और 25 मई से तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन रहा है, जिसका प्रभाव झारखंड में भी देखने को मिलेगा. बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात 26 मई की शाम तक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा, जिसके कारण 27 मई तक झारखंड में भी आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी.
झारखंड में 15 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम ?
झारखंड में आने वाले 15 दिनों को लेकर मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी दें है की, प्रथम सप्ताह (24 से 30 मई के बीच) शुरुआती दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसी क्रम में बिजली चमकेगी के साथ कुछ स्थानों पर आंधी भी आ सकती है. इस सप्ताहांत कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. कुल मिलाकर अगले सप्ताह (31 मई से 6 जून के बीच) पूरे झारखंड में सामान्य से ज्यादा वर्षा होने की संभावना है.