Saturday, Jul 12 2025 | Time 08:04 Hrs(IST)
  • देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
झारखंड


Jharkhand Tourist Places: घुमने के लिए ट्रेंड में है ये लोकेशन, भूल जाएंगे शिमला और मनाली

Jharkhand Tourist Places: घुमने के लिए ट्रेंड में है ये लोकेशन, भूल जाएंगे शिमला और मनाली
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: जब बात कहीं घूमने जाने होती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में हिमाचल प्रदेश, कश्मीर या साउथ जैसी जगहों के नाम आते है. लेकिन कई बार बजट के कारण हमें अपना प्लान कैंसिल करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी कम बजट में नई जगहों को एक्‍सप्‍लोर करना चाहते हैं तो आप झारखंड के कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है. झारखंड में आप घने जंगल से लेकर प्राकृतिक झील, धार्मिक स्‍थल, पहाड़, वैली, और डैम आदि जैसे जगहों का आनंद उठा सकते है. तो आइए आज हम आपको झारखंड की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप जा सकते है. 

 

रांची

झारखंड की राजधानी रांची भी एक खूबसूरत शहर है. रांची पर्यटन के लिहाज से काफी शानदार है. रांची में घुमने के लिए कई झरने हैं और इस वजह से रांची को झरनों का शहर भी कहा जाता है. आप हुंडरू फॉल,  टैगोर हिल, कांके डैम, रांची हिल स्टेशन, हटिया संग्रहालय और जनजातीय अनुसंधान संस्थान जैसी घूमने की जगहों पर भी जा सकते है. 

 


 

नेतरहाट

झारखंड में वैसे तो घूमने के लिए कई जगहें हैं.  जहां हर रोज पर्यटक आते हैं. लेकिन अगर आप भी शांत जगह की तलाश में है तो आप नेतरहाट जा सकते हैं. ये लातेहार जिले में स्थित है. झारखंड का दिल भी नेतरहाट को कहा जाता है. नेतरहाट का सनराइज और सनसेट के लिए काफी फेमस है.पर्यटकों को यह जगह काफी पसंद आती है. लोग यहां दूर-दूर से पहाड़ियों में सूर्यास्त की सुंदरता देखने आते है. 

 


 

जमशेदपुर

पिकनिक स्पॉट के लिए जमशेदपुर भी सबसे बेस्ट शहर है. यहां पर हुडको झील, जूलॉजिकल पार्क, गोल पहाड़ी मंदिर, प्राचीन भुवनेश्वर मंदिर, जुबली झील है. आप यहां भी एक्‍सप्‍लोर कर सकते है. बता दें कि जमशेदजी टाटा के नाम पर जमशेदपुर शहर का नाम रखा गया था. 

 





पतरातु वैली

अगर आप भी झारखंड में शिमला की फीलिंग लेना चाहते हैं तो आप पतरातु वैली जा सकते हैं. बता दें कि यह जगह हसीन वादियां से घिरा हुआ है. पतरातु की घुमावदार सड़कें काफी फेमस है. 

 


हजारीबाग

अगर आप भी नेचर के बीच कुछ वक्त गुजारना चाहते हैं तो आप हजारीबाग जा सकते है. बता दें कि यह रांची से 95 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. यहां घने जंगल, झील, पठारी जमीन, आदि को आप करीब से देख सकेंगे. साथ ही आप हजारीबाग तके कैनरी हिल, रजरप्पा मंदिर और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी आदि को भी एक्‍सप्‍लोर कर सकते है. 

 


 
अधिक खबरें
गावां में बिजली चोरी के खिलाफ 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:21 PM

बिजली विभाग के द्वारा गावां में छापेमारी अभियान चलाकर 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में गावां निवासी राजकुमार राम, प्रभा मिश्रा, मीणा देवी, सुनीता देवी, बहादुर मिस्त्री पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार राय, आलोक खलको, मुमताज अंसारी विवेक कुमार शामिल थे. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसडीओ बेरमो के नेतृत्व में टीम ने खेतको पुल का किया निरीक्षण, छोटे– बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:12 PM

: लगातार हो रही बारिश को लेकर दामोदर नदी पर स्थित खेतको पुल की स्थिति जर्जर हो गई है. पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के उपरांत उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर उक्त पुल पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम कार्यपालक

ताराटांड़ के बुटवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा की मौत, साला घायल
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

ताराटांड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गिरीडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर बुटवरीया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान टुंडी थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी लगभग 48

चंदवा के इंदिरा चौक के समीप भारी बारिश के दौरान वज्रपात से एक महिला की हुई मौत
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

शहर के इंदिरा गांधी चौक स्थित जिला परिषद बस पड़ाव के समीप दोपहर बाद हो रही मूसलाधार बारिश के बीच हुई वज्रपात में एक महिला की मौत हो गई. महिला कि पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत पुरना टोली, अम्बाटांड निवासी सुभाष देवी पति स्व. फगुआ मुंडा के रूप में कि गई. वह सीएचसी में सहिया के रूप में कार्यरत थी. सुभाष देवी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका ने अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्री छोड़ गई है.

गावां सीएचसी में रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:55 PM

स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ महेंद्र रविदास, एमओआईसी डॉ महेश्वम व कॉंग्रेस नेता मरगूब आलम ने किया. इसके पश्चात इस शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक गिरिडीह के कर्मियों ने लोगों से रक्त लेकर उसे संग्रह किया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य