18 को मशाल जुलूस और 19 अप्रैल को झारखंड बंद का ऐलान, मंत्री आलमगीर आलम ने कहा- बेवजह राजनीति का शिकार न हो छात्र
न्यूज11 भारत
रांचीः 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन समेत राज्य के कई छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की. इस बीच छात्रों और सुरक्षा पुलिस कर्मियों के बीच नोंकझोंक हुई. 60/40 के खिलाफ आंदोलन पर सीएम आवास घेराव करने निकले छात्र संगठनों को रोकने पर नाराज छात्रों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कहा कि हम लाठी-डंडे से नहीं डरते, सीएम आवास का घेराव जरूर करेंगे. उन्होंने कांके रोड राम मंदिर चौक के पास बीच सड़क पर बैठककर रोड जाम किया. इस बीच पुलिस ने कई छात्र संगठन के छात्रों को हिरासत में लिया.
हिरासत में छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो समेत कई छात्र
बता दें, पुलिस ने छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो समेत करीब 30 से अधिक छात्रों को हिरासत में लिया है. वहीं कांके रोड पर जाम को ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने पहुंची पुलिस कर्मियों की प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ नोंकझोंक हो गई. पुलिस छात्रों को धारा 144 लगने का हवाला देकर बीच सड़क से हटने का आदेश दे रही थी. लेकिन छात्र डटे रहे. इस बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई छात्रों को हिरासत में लिया. जिसे शाम तक छोड़ दिया जाएगा. प्रदर्शन के दौरान जब छात्रों को बैरिकेडिंग के पास रोका गया तो नाला पार करते हुए दूसरे रास्ते से सीएम आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश की. बता दें, छात्र संगठन ने 18 अप्रैल को मशाल जुलूस वहीं, 19 अप्रैल को झारखंड बंद का ऐलान किया है.
बेवजह राजनीति का शिकार छात्र न हो- मंत्री आलमगीर आलम
इधर, नियोजन नीति को लेकर आंदोलनरत छात्रों के मुद्दे पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि हमें भी इन छात्रों की चिंता है सरकार जल्द नियोजन नीति लागू करेगी, हमने पहले नीति बनाई थी लेकिन उच्च न्यायालय ने उसे खारिज किया. कुछ लोगों ने इस विषय पर आपत्ति जताई थी. छात्रों को चाहिए कि वो सरकार पर भरोसा रखें, सरकार हमेशा इनके साथ है, बेवजह राजनीति का शिकार छात्र न हो. सरकार जल्द एक बेहतर नियोजन नीति लागू करेगी और नियुक्ति भी शुरू होगी. उन्होंने कहा कि नियोजन नीति पर काम चल रहा है.
23 मार्च को छात्रों ने की थी विधानसभा घेराव की कोशिश
बता दें, झारखंड में नई नियोजन नीति को लेकर पिछले कई महीनों से राज्यभर के छात्र इसका विरोध कर रहे है. झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी छात्रों ने विधानसभा घेराव करने की कोशिश की थी. विधानसभा बजट सत्र के अंतिम तिथि 23 मार्च को छात्रों ने भारी संख्या में विधानसभा घेराव का प्लान बनाया था. वे विधानसभा के सामने वाले मैदान में जमा हो गए थे. जहां उन्होंने सरकार के 60/40 का जमकर विरोध किया था. इस बीच छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प भी हुई थी. छात्रों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया था जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े थे. साथ ही कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया था.
इससे पहले 8 अप्रैल को सीएम आवास के घेराव का था प्लान
विधानसभा बजट सत्र के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज और कार्रवाई से नाराज छात्रों ने पिछले झारखंड बंद का भी ऐलान किया था. इससे पहले छात्रों ने 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास के घेराव करने का फैसला बनाया था लेकिन इसी बीच राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन के कारण उन्होंने अपने आंदोलन को स्थगित कर तिथि आगे बढ़ा दिया था. अब आज यानी 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक छात्र संगठनों ने तीन दिवसीय महाआंदोनल की घोषणा की है जिसमें उन्होंने आज सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश की. बता दें, छात्र संगठन के छात्र 18 अप्रैल को मशाल जुलूस का ऐलान किया है वहीं 19 अप्रैल को छात्रों ने झारखंड बंद का ऐलान किया है.