Sunday, May 4 2025 | Time 10:53 Hrs(IST)
  • गर्मी से बचना है तो डाइट में शामिल करें ये 7 ठंडक देने वाले फूड्स, जानें लू से बचने के टिप्स और ट्रिक्स
  • Bihar Job Alert: बिहार में इंजीनियरों के लिए सुनहरा मौका! BPSC ने निकाली 1000 से अधिक पदों पर बंपर बहाली, जानें कैसे करें आवेदन
  • Bihar Job Alert: बिहार में इंजीनियरों के लिए सुनहरा मौका! BPSC ने निकाली 1000 से अधिक पदों पर बंपर बहाली, जानें कैसे करें आवेदन
  • सड़क पर खड़े वाहनों से वसूला गया जुर्माना, एसडीओ ने अतिक्रमण पर कसी लगाम
  • जमशेदपुर: चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत
  • गुमला में चोरों का आतंक: बंद घर से 57 हजार नकद और जेवरात उड़ाए, पुलिस की गश्ती पर उठे सवाल
  • चारधाम यात्रा करना अब होगा और भी खास! भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन से सिर्फ 17 दिन में करें धार्मिक सफर
  • जाति और आर्थिक जनगणना से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास: मंत्री डॉ सुनील
  • पाकिस्तानी राजदूत की एक और हवाबाजी, कहा- भारत ने हमला किया या सिंधु नदी का पानी रोका तो परमाणु हथियारों से मिलेगा जवाब
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम ने ली करवट! गर्मी से राहत, ओलावृष्टि और बारिश ने बढ़ाई ठंडक
झारखंड


झारखंड राज्य दो दिन से डीजीपी विहीन, अनुराग गुप्ता द्वारा अब लिए जा रहे फैसले असंवैधानिक

मुख्यमंत्री अविलंब राज्य में डीजीपी की नियुक्ति करें
झारखंड राज्य दो दिन से डीजीपी विहीन, अनुराग गुप्ता द्वारा अब लिए जा रहे फैसले असंवैधानिक

न्यूज़ 11 भारत 


रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दो दिनों से झारखंड संवैधानिक रूप से डीजीपी विहीन राज्य है. इतना ही नहीं झारखंड में एसीबी, सीआईडी,और पुलिस सभी के डीजीपी का पद रिक्त है. कहा कि अनुराग गुप्ता द्वारा दिए जा रहे निर्देश,निर्णय गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में पूरी तरह असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि एक आईपीएस अफ़सर जिस पर भ्रष्टाचार, पक्षपात और फ्रॉड का आरोप हो, कोई भी सरकार अपने राज्य और जनता की सुरक्षा उसके हवाले कैसे कर सकती है?

 

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता के ऊपर आरोपों की लिस्ट काफ़ी लंबी है. उन पर बिहार के जमाने में Magadh university police station case number 64/2000 Under section 420,467,468,471,474,109,116,119,120(B) and 201 of IPC AND section 13 of prevention of corruption act का केस हुआ था. बाबूलाल ने कहा कि जहां तक मुझे स्मरण है कि मेरे मुख्यमंत्रित्व काल के अंतिम दिनों में  उस मामले में प्रॉसिक्यूशन  सैंक्शन के लिये बिहार से अनुरोध पत्र भी आया था. उस पर आगे क्या हुआ इसका मुझे स्मरण में नहीं है. कहा कि हेमंत सोरेन ने ख़ुद इन्हें 24 फ़रवरी 2020-से 9 मई 2022 (26 महीने) निलंबित किये रखा. लेकिन इस दौरान हेमंत सोरेन और अनुराग गुप्ता की नज़दीकियाँ इतनी बढ़ीं कि सस्पेंशन की अवधि ख़त्म होते ही हेमंत सोरेन ने अनुराग गुप्ता को वापस झारखंड में ही नियुक्ति दे दी. 

 

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत का अनुराग गुप्ता के प्रति नफ़रत के अचानक निकटता में बदलने के वजह के बारे में जानने की जिज्ञासा हुई तो पता चला कि इनकी नियुक्ति की शर्त यह थी कि उन्हें झारखंड में ईडी के मुकदमों को मैनेज करना होगा और सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले गवाहों पर झूठे केस चलाकर दबाव बनाना होगा. तभी से यह अटूट साझेदारी चली आ रही है. वरना झारखंड प्रशासन में वरिष्ठ और योग्य आईपीएस अफ़सरों की कोई कमी न तो पहले थी, न ही आज है. कहा कि अनुराग गुप्ता के प्रयास से ईडी के अफ़सरों को डराने और काम से रोकने के लिये तीन-तीन मुकदमे पुलिस में दर्ज करवाये गये. जिनके जॉंच और कार्रवाई पर हाईकोर्ट को रोक लगानी पड़ी है. अभी हाल में ईडी के तीन गवाहों को पुलिस केस कर जेल भेजा गया. राज्य सेवा के कुछ अफसर जिनके बयान एवं कार्रवाई पर ईडी ने कारवाई कर बड़ी मछलियों   को पकड़ा वैसे अफ़सरों पर एसीबी और पुलिस के ज़रिये कार्रवाई कर उन पर ईडी के खिलाफ बोलने का दबाव बनाया जा रहा है. 

 

बाबूलाल ने कहा कि क्या कारण है कि जनवरी 2025 से अबतक पूजा सिंघल, छवि रंजन , आलमगीर आलम समेत दस से भी ज़्यादा सरकारी लोगों पर प्रॉसिक्यूशन सैंक्शन के लिये ईडी ने झारखंड सरकार को अनुरोध भेजा हुआ है. लेकिन एक भी मामले में झारखंड सरकार ने अबतक सैंक्शन नहीं दिया है. कहा कि 2024 में चुनाव आयोग ने डीजीपी अनुराग गुप्ता को अपने पद का दुरुपयोग करने का दोषी पाया और उन्हें हटाकर दूसरे डीजीपी की नियुक्ति की. लेकिन हद तो तब हो गई जब मुख्यमंत्री बनने के कुछ घंटों के अंदर ही हेमंत सोरेन ने अनुराग गुप्ता को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दे दिया. कहा कि कोर्ट के आदेश की अवहेलना करके अनुराग गुप्ता को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया. फिर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद 7 जनवरी को आनन-फानन में ऑल इंडिया सर्विस रूल्स (1958) को दरकिनार करते हुए सरकार ने डीजीपी की नियुक्ति के लिए एक नई नियमावली ही बना डाली.

 

उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया सर्विस नियमों के अनुसार, सरकार को डीजीपी की नियुक्ति के लिए पैनल की अनुशंसा यूपीएससी को भेजनी होती है, किंतु झारखंड सरकार ने अपनी मर्ज़ी के नियम बनाकर यह ज़िम्मेदारी ख़ुद ही ले ली. यह भली-भांति जानते हुए कि अनुराग गुप्ता 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले हैं, सरकार ने सारे नियम-क़ानूनों को धत्ता बताते हुए 3 फ़रवरी को उन्हें झारखंड का डीजीपी नियुक्त कर दिया. जानबूझकर रिटायरमेंट के 2 महीने पहले नियुक्ति करना दर्शाता है कि वे नियुक्ति के बाद कम से कम दो साल डीजीपी बनाए रखने वाले नियम का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फ़ायदे के लिए कर रहे हैं. कहा कि इस असंवैधानिक नियुक्ति के संदर्भ में गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार को जो पत्र लिखा है, उसका जवाब में हेमंत सोरेन गृह मंत्रालय को ही पुनर्विचार करने को बोल रहे हैं. सरकार नियमों को ताक पर रखकर संवैधानिक पदों की गरिमा समाप्त कर रही है.

 

बाबूलाल मरांडी ने कहा यह सिर्फ़ डीजीपी की नियुक्ति तक ही सीमित नहीं है — झारखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और सीआईडी का कार्यभार भी ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से यही संभाल रहे हैं. अनुराग गुप्ता के कार्यकाल में कोयले की चोरी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. भ्रमण के दरम्यान जब धनबाद इलाक़े में मुझे लोगों ने बताया कि उस इलाक़े से रोज़ाना पॉंच सौ ट्रक से भी ज़्यादा कोयले की चोरी हो रही है तो मैं नें यह बात सरकार के संज्ञान लाया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही. इस मामले में तो उस इलाक़े से आने वाले विधायक जयराम महतो जी ने तो यहॉं तक कह दिया कि बाबुलाल जी की जानकारी कम है, वहाँ तो रोज़ाना सात सौ से आठ सौ ट्रक कोयले की चोरी हो रही है. कहा कि जब वर्तमान में झारखंड की सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था तालीबानी हुकूमत की तरह ऐसे व्यक्ति के हाथ में सौंप दिया जाए, जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप, अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप और धोखाधड़ी के आरोप लगे हों — तो राज्य का भविष्य कैसा होगा, यह आप सभी भी अच्छे से समझ सकते हैं. सत्ता का ऐसा दुरुपयोग हेमंत सोरेन के राज में ही संभव है.बाबूलाल मरांडी ने अविलंब राज्य में डीजीपी नियुक्त करने की मांग की है.

 


 


 
अधिक खबरें
MGM अस्पताल के मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरने से चार मरीज मलबे के नीचे दबे, दो को निकाला गया बाहर, राहत कार्य जारी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 5:15 AM

हर समय सुर्खियों में बने रहने वाला जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. यहां शनिवार को मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरने से चार मरीज मलबे के नीचे दब गए. अस्पताल का भवन काफी पुराना है, जिसके वजह से नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. आज अचानक पुराने भवन का छज्जा गिर गया, जिससे मरीज घायल हो गए. वहीं, बाकी मरीज भवन से बाहर निकल कर बैठे हुए है.

जमशेदपुर के MGM अस्पताल में हुई घटना का जायजा लेने रांची से रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 9:04 PM

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में हुई घटना का जायजा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी रांची से जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुके है. वह अस्पताल जाकर घटना की जानकारी देंगे. बता दें कि हर समय सुर्खियों में बने रहने वाला जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. यहां शनिवार को मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरने से चार मरीज मलबे के नीचे दब गए. रेस्क्यू टीम द्वारा दो मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है.

सुदेश महतो ने नाइजर में अपहृत श्रमिकों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, हस्तक्षेप करने का किया आग्रह
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 8:27 PM

आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर अफ्रीका के नाइजर में एक आतंकी समूह द्वारा अपहृत झारखंडवासी 5 श्रमिकों की तत्काल और सुरक्षित रिहाई के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया है. इस पत्र के माध्यम से महतो ने इस संकट की गंभीरता की ओर गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित किया है और कहा है कि झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर निवासी पांच श्रमिकों का नाइजर की राजधानी नियामे से 115 किमी दूर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स लिमिटेड नामक कंपनी के कार्य स्थल से 25 अप्रैल को अपहरण कर लिया गया है.

हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 8:12 PM

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में 25 वर्षीय संदीप महतो की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अपर न्याययुक्त संजीव झा की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की. हत्या का मामला जनवरी 2025 का है. पिठौरिया थाना क्षेत्र के संदीप महतो का रूदिया गांव की आरती मुंडा से 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग था. बाद में चतरा गांव निवासी संगम लोहरा से आरती का प्रेम संबंध हो गया था. संदीप महतो शादीशुदा था, लेकिन आरती के आने के बाद उसकी पत्नी उससे अलग हो गयी थी. वही आरोपी संगम लोहरा भी शादीशुदा है.

राज्य के विकास हेतु प्रतिबद्धता — मुख्यमंत्री से भेंट में विदेशी निवेश एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुई सार्थक चर्चा: इरफान अंसारी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:58 PM

राज्य के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की. मंत्री इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री को उनके सफल विदेश दौरे तथा झारखंड में विदेशी निवेश को आकर्षित करने हेतु किए जा रहे सार्थक प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं.