Wednesday, Jul 9 2025 | Time 09:49 Hrs(IST)
  • नूंह में रिश्तों को किया शर्मसार: सौतेली मां के साथ फरार हुआ 17 साल का नाबालिग बेटा, पिता ने की दर्ज की शिकायत
  • बिहार बंद से पहले गया में महागठबंधन का एकजूता मशाल जुलूस के माध्यम से किया शक्ति प्रदर्शन
  • आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां हुई तेज, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नव संकल्प महा सभा को करेंगे संबोधित
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
झारखंड


झारखंड राज्य फसल राहत योजना: समय पर किसानों का निबंधन और आवेदन के निष्पादन का डीसी ने दिया निर्देश

झारखंड राज्य फसल राहत योजना: समय पर किसानों का निबंधन और आवेदन के निष्पादन का डीसी ने दिया निर्देश

न्यूज11 भारत


रांची: झारखंड राज्य फसल राहत योजना के क्रियान्वयन को लेकर रांची जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय में हुई. डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में फसल राहत योजना का जिला में प्रचार प्रसार हेतु कृषक संर्पक अभियान चलाये जाने की बात कही गई. किसानों को संबंधित पोर्टल पर निबंधन के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए सीएससी साहित संबंधित पदाधिकारियों से डीसी ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए प्रचार प्रसार संबंधी गतिविधियों को संपन्न कराएं. कृषक संर्पक अभियान हेतु प्रत्येक स्तर पर एक टीम गठित की जाएगी. कृषक मित्रों के माध्यम से किसानों तक आवश्यक जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित करने की बात डीसी ने कही. क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट के लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया. 


क्या है झारखंड राज्य फसल राहत योजना 


-योजना अंतर्गत लाभ केवल प्राकृतिक आपदा से होने वाले फसल क्षति के मामले में लागू.


-योजना का लाभ लेने के लिए प्रत्येक फसल मौसम (खरीफ एवं रबी) में अलग-अलग निबंधन एवं आवेदन करना होगा.


-योजना में भाग लेने के लिए कोई प्रीमियम नहीं देना होगा.


-प्राकृतिक आपदा से हुए फसल क्षति का आकलन एवं निर्धारण क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट के द्वारा किया जाएगा.


-30-50 प्रतिशत तक फसल क्षति होने पर आवेदक को प्रति एकड़ 3000 रूपये की सहायता राशि दी जाएगी.


-50 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति होने पर आवेदक को प्रति एकड़ 4000 रूपये की सहायता राशि दी जाएगी.


-अधिकतम 5 एकड़ तक फसल क्षति सहायता राशि दी जाएगी.


ये भी पढ़ें... 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विश्व आदिवासी दिवस के दिन पेसा कानून और वन अधिकार कानून लागू करने का निर्देश दें'


कौन लोग रखते हैं आवेदन की पात्रता

-सभी रैयत एवं बटाईदार किसान.


-किसान झारखंड राज्य के निवासी हों.


-आवेदक किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.


-आवेदक किसान का वैध आधार संख्या होना चाहिए.


-कृषि कार्य करने से संबंधित वैध भूमि दस्तावेज/भू स्वामित्व प्रमाण पत्र अथवा राजस्व -रसीद/राजस्व विभाग से निर्गत बंदोबस्ती/पट्टा बटाईदार किसानों द्वारा भूस्वामी से सहमति पत्र)


-न्यूनतम 10 डिसमिल और अधिकतम 5 एकड़ हेतु निबंधन.


-सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक


-आवेदक किसानों को अपना संख्या बायोमेट्रिक प्रणाली द्वारा प्रमाणित करना होगा.


-http://jrfry.jharkhand.gov.in* पर स्वयं या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पंजीकरण कराया जा सकता है.


रजिस्ट्रेशन और आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज


-आधार संख्या


-मोबाइल संख्या 


-आधार संबंध बैंक खाता विवरण


-आयतन भू स्वामित्व प्रमाण पत्र अथवा राजस्व रसीद( 31 मार्च 2022 तक भुगतान किया हुआ)


-वंशावली (मुखिया /ग्राम प्रधान/ राजस्व कर्मचारी /अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत)


-सरकारी भूमि पर खेती करने हेतु राजस्व विभाग से निर्गत बंदोबस्ती पट्टा (बटाईदार किसान द्वारा)


-घोषणा पत्र (रैयत और बटाईदार किसान द्वारा)


-सहमति पत्र (बटाईदार किसान द्वारा)


-पंजीकृत किसानों के चयनित फसल एवं बुवाई के रखवा का पूर्ण विवरण.

अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 7:35 AM

झारखंड में पिछले कुछ दिनों से रोजाना हो रही झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया हैं. आसमान में बादल छाए हुए हैं औरहल्की हवाएं चला रही हैं. बारिश का दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में बारिश, तेज रफ्तार हवा का चलना और आकाशीय बिजली गिरने के आसार व्यक्त किए हैं.

रॉयल कंपनी की मनमानी से छात्र-छात्राओं पर आफत, बड़ी घटना टली
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:30 PM

चतरा टंडवा क्षेत्र में रेलवे लाइन निर्माण और कंस्ट्रक्शन कार्य में लगी रॉयल कंपनी की मनमानी से छात्र छात्रों के साथ आज बड़ी घटना टल गई. टंडवा प्रखंड कार्यालय से सरकारी साईकिल लेकर छात्रो से भरा ऑटो दलदल कीचड़मय सड़क मे अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. घटना में ऑटो पर सवार स्कूली छात्र बाल-बाल बचे गए. ऑटो मे लोड सरकारी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया. घटना टंडवा प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाईन निर्माण मे लगी रॉयल कंपनी, झांझरिया पॉवर पर कार्रवाई का मांग किया है.

गावां में मनरेगा बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जमीन के बजाय, हवा व नदी में बनाया गया है कुंआ
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:19 PM

आपने आज तक यही सुना होगा कि कुंआ जमीन में खुदाई कर बनाया जाता है. परंतु गावां प्रखण्ड एक ऐसा प्रखण्ड है जहां जमीन से 15 फिट ऊपर हवा में भी कुंआ दिखाई देगा, ऐसा एक दो नहीं बल्कि दर्जनों हैं.

चाईबासा बरकेला में जंगली भालू के हमले से युवक हुआ लहूलुहान
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:13 PM

चाईबासा के बरकेला में जंगली भालू के हमले से 30 वर्षीय टीपू कायम गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सोमवार रात की है जब टीपू के आंगन में लगे कटहल को खाने के लिए एक भालू अपने दो बच्चों के साथ आया था.

पोखरीकला कर्बला कमिटी गठित, आगामी मुहर्रम में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध का फैसला
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:08 PM

मुहर्रम के समापन के बाद मंगलवार को पोखरीकला में कर्बला कमिटी की एक अहम बैठक हाजी मुमताज़ अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में समुदाय के लोगों की मौजूदगी में आगामी मुहर्रम को शांतिपूर्वक और परंपरागत तरीके से मनाने को लेकर कई निर्णय लिए गए.