रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2021 (नियमित एवं बैकलॉग रिक्ति) 24 फरवरी 2022 को आयोजित होगी. प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 09:30 बजे से 10:30 बजे और द्वितीय पाली में 11:00 बजे से 01:00 बजे तक 6 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी. परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन को लेकर डीसी और एसएसपी द्वारा मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं, परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए सदर एसडीओ दीपक दुबे ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी कर दी है. यह निषेधाज्ञा 24 फरवरी को प्रातः 06:30 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक प्रभावी रहेगा.
इस पर रहेगी रोक
- सरकारी कार्यक्रम, धार्मिक अनुष्ठान और शवयात्रा को छोड़कर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होने पर रोक रहेगी.
- किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार नहीं किया जा सकता.
- अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राइफल रिवॉल्वर, बम, बारूद और हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा भाला आदि लेकर नहीं चल सकते.
- परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी प्रकार की बैठक या आम सभा के आयोजन पर रोक लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- HC ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों की नियुक्ति मामले में आवेदन की तिथि बढ़ाने का दिया निर्देश