न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में शुष्क मौसम की स्थिति देखी जा रही है. हालांकि, झारखंड के अधिकांश हिस्सों का मौसम बीते एक सप्ताह से शुष्क ही बना हुआ है. इससे पहले झारखंड में अच्छी-खासी बारिश देखने को मिली थी. रांची समेत कई जिलों में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. इसका कारण था बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न कम दबाव का क्षेत्र जिसने झारखंड को प्रभावित किया.
अब फिर से एक बार सूबे में बारिश का दौर शुरू होगा. आज (23 सितंबर) से 25 सितंबर तक कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना हैं. मंगलवार को आसमान में बादल छाएगे. बादल गरजेंगे और गरज के साथ बारिश होने की भी आशंका है. वहीं, अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होनी की संभावना नहीं है.
साइक्लोन के असर से बंगाल की खाड़ी में बनेगा निम्न दबाव का क्षेत्र
राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सो में एक बार फिर से साइक्लोन का असर देखा जा सकता है. आने वाले दिनों में इसका असर मौसम पर भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में दो साइक्लोन नजर आ रहा हैं. बता दें कि दोनों साइक्लोनिक सर्कुलेशन अपर एयर हैं. हालांकि, दोनों अलग-अलग हिस्सों में हैं.
वहीं, आज (23 सितंबर) तक इसमें से एक के लो प्रेशर एरिया में बदल जाने की आशंका है. और एक मानसून ट्रफ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहा है. इसके साथ ही दूसरा मानसून ट्रफ ईस्ट-वेस्ट ट्रफ आंध्रप्रदेश और म्यांमार होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रहा है. जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा.