न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड मं बहुचर्चित शराब घोटाले में अब जांच का शिकंजा और कसता जा रहा हैं. एसीबी की टीम अब सिर्फ राज्य तक ही सीमित नहीं रही बल्कि दिल्ली-हरियाणा तक अपनी जांच का दायरा फैला चुकी हैं. इस मामले में अब अन्य राज्यों के कमानियों और अधिकारियों की भूमिका भी जांच के घेरे में आ गई हैं.
शराब ग्घोताले की परतें खुलनेके साथ ही ACB ने एक के बाद एक बड़ा कदम उठाया हैं. जानकारी के मुताबिक, अब तक 15 लोगों को समन भेजा गया है, जिसमें झारखंड सरकार के वर्तमान और पूर्व अधिकारी भी शामिल हैं. इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम झारखंड के वर्तमान सचिव मनोज कुमार और निवर्तमान उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश का है, जिन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा गया हैं. ACB 8 जून से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू करेगी. अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो हो सकते हैं.