झारखंडPosted at: जुलाई 25, 2025 झारखंड कारा अधीक्षकों का प्रथम वर्दी अलंकरण समारोह कल, वंदना दादेल होंगी मुख्य अतिथि
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं के राजपत्रित पदाधिकारियों का वर्दी अलंकरण समारोह शनिवार को मध्याह्न 12 बजे से सामुदायिक भवन, बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा, होटवार, रांची में में आयोजित किया गया है. यह प्रथम वर्दी अलंकरण समारोह है. इस समारोह की मुख्य अतिथि प्रधान सचिव गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग वंदना दादेल (IAS) होंगी. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड के महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता उपस्थित रहेंगे.