न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जमशेदपुर के प्लेटिनम जुबिली समारोह में शामिल होकर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उसकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए उसे बधाई दी है. राज्यपाल ने 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर कहा कि सिंहभूम चैम्बर केवल एक संस्था नहीं, बल्कि झारखंड के औद्योगिक इतिहास की आत्मा रही है, जिसने दशकों से राज्य को दिशा भी दी है.
उन्होंने संस्था की नींव रखने वाले संस्थापकों के दृष्टिकोण, परिश्रम और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि टाटा समूह की दूरदृष्टि ने इस नगरी को न केवल औद्योगिक, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और कौशल विकास के क्षेत्रों में भी अग्रणी बनाया है. राज्यपाल ने शहर को मिली स्वच्छता रैंकिंग में देश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर वहां के नागरिकों को बधाई भी दी.
झारखंड के राज्यपाल ने इसके साथ देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर भी है.
राज्यपाल ने कहा कि झारखंड प्राकृतिक संसाधनों, श्रमशक्ति और युवाशक्ति से समृद्ध है और यदि उद्योग, नीति और कौशल का समन्वय हो, तो यह राज्य देश की आर्थिक रीढ़ बन सकता है.
यह भी पढ़ें: JPSC के पूर्व अध्यक्ष समेत तीन को CBI कोर्ट ने सुनाई 2-2 साल की सजा, दोषियों को कोर्ट ने जमानत भी दी