न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में राजभवन के सामने दिव्यांगों का धरना आज 365 दिन पूरे कर चुका हैं. बीते एक साल से दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे है, जिनमें मुख्य रूप से पेंशन की राशि बढ़ाना, रोजगार के अवसर प्रदान करना और अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल हैं.
धरना के एक साल पूरा होने पर आज नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने धरना स्थल पर पहुंचकर दिव्यांगों से मुलाकात की. उन्होंने उनकी मांगों को सही ठहराते हुए कहा कि वे इन मुद्दों को आगामी विधानसभा सत्र में मजबूती से उठाएंगे. साथ ही बाबूलाल मरांडी ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वह दिव्यांगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाए और जल्द से जल्द उनका समाधान करें.