न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, मंगलवार (09 जनवरी) को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक शाम 4:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगा. लोकसभा चुनाव से पहले बजट पेश करने पर चर्चा हो सकती है. इसके लिए सभी विभागों ने तैयारियां कर ली है. इस बैठक में बजट सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है.
बजट सत्र का आयोजन फरवरी के पहले सप्ताह में होने की संभावना
बता दें कि आम चुनाव को देखते हुए बजट सत्र का आयोजन फरवरी के प्रथम सप्ताह में हो सकता है. कैबनेट की बैठक को लेकर कई विभागों से दर्जनभर प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास स्वीकृति के लिए पहुंचे हैं. फिलहाल तो चर्चा है कि बजट सत्र के तिथि पर भी इस बैठक में विचार होगा.