न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के खनिज बाहुल्य राज्य है. इसके अलावा झारखंड के बारे में यह भी कहा जाता है कि यह राज्य प्रकृति की गोद में पलता है. झारखंड के लगभग सभी जिलों में प्रकृति की एक अद्भुत सौंदर्य देखने को मिलती है. झारखंड अपनी खूबसूरत नजारे, शांत वातावरण, प्राकृतिक सुंदरता और मनोरम पर्यटन स्थलों के लिए काफी प्रसिद्ध है. इन मनोरम स्थलों का दीदार करने हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक झारखंड आते है. पर्यटकों को झारखंड आकर या कहे कि प्रकृति की गोद में आकर शांति और सुकून का अहसास होता है. इससे उनकी छुट्टियां और भी खास बन जाती है. इन ख़ास जगहों में आज हम आपको झारखंड के ऐसे तीन डैम के बारे में बताने जा रहे है, जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने जा अकते है. यह तीनों डैम अपने सौंदर्य के लिए काफी मशहूर है.
पतरातू डैम
पतरातू डैम झारखंड की राजधानी रांची से केवल 45 से 50 किलोमीटर की दूरी पर है. राज्य के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से के है ये पतरातू डैम. यह तीन तरफ से पहाड़ों और हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है. यहां छुट्टियां मनाने, पिकनिक मनामे और रोड ट्रिप के लिए सैलानी बड़ी संक्या में आते है. यही नहीं पतरातू डैम तक पहुंचने तक का रास्ता भी काफी आकर्षक है. पतरातू डैम में आप नौका विहार का भी आनंद ले सकते है. सुबह हो या शाम यहां का नजारा काफी सुन्दर होता है. नेचर से प्यार करने वाले लोगों के लिए यह डैम काफी ख़ास है.
मैथन डैम
बात अगर झारखंड की प्रमुख पर्यटन स्थलों की करें तो इस लिस्ट में मैथन डैम शुमार है. यह डैम अपने धार्मिक महत्व के लिए भी प्रसिद्ध है. सभी पर्यटक जो झारखंड आते है उन्हें मैथन डैम जरूर जाना चाहिए. यह डैम धनबाद के बराकर नदी के तट पर बना हुआ है. इसके पास स्थित मां कल्याणेश्वरी मंदिर इसे पर्यटकों के बीच और भी प्रसिद्ध और लोकप्रिय बनता है. इस डैम का नाम 'मां का स्थान' से लिया गया है. इसका अर्थ होता है, 'मां कल्याणेश्वरी के लिए जगह'
इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां पत्थर बांधकर मन्नत मांगने से भक्तों की हर मुराद पूरी हो जाती है. लोगों को इस मंदिर में आकर सुख की अनुभूति होती है. बता दें कि एक खूबसूरत झील पर बना आकर्षक डैम है ये मैथन डैम. यह डैम करीब 65 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यहां खूबसूरत झील के साथ-साथ पर्यटक नौकायन का भी आनंद ले सकते है. मैथन डैम में अक्सर पर्यटक सूर्यास्त और सूर्योदय का नजारा लेने के लिए आते है. इसके अलावा यहां कई लोग अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी आते है.
पंचेत डैम
पंचेत डैम धनबाद में स्थित एक आकर्षक और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. इस डैम का नाम पंचेत पहाड़ी के सामने बनने के कारण पड़ा है. यह प्रकृति के गोद में बसा एक रमणीय पर्यटन स्थल है. यह केवल पर्यटन स्थल के लिए नहीं यह जल संरक्षण और बिजली उत्पादन के लिए भी जाना जाता है. इस डैम की लोकप्रियता पिकनिक स्पॉट है. एसैस्लिये क्योंकि यह पंचेत पहाड़ी के सामने बना हुआ है. आप अपने दोस्तों के संग यहां पिकनिक मनाने के लिए आ सकते है. यहां पूरे साल सैलानी अपने दोस्तों और परिवार के संग काफी बड़ी संख्या में आते है.
कुछ ही समय में मानसून का महीना आने वाला है. यह समय पंचेत डैम घूमने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. इस समय डैम में मौजूद पानी का स्तर बढ़ जाता है. यह डैम शहर की शोर से दूर शांत जगह में स्थित है. यहां आकर लोग अपनी थकान को भूल जाते है. यही नहीं यहां प्रवासी पक्षियों को देखने का भी मौका सैलानियों को मिलता है.