क्राइमPosted at: अगस्त 10, 2024 Jharkhand: कबाड़ चुनने वाली लड़की से छेड़छाड़ करने के बाद सुनसान जगह ले जाकर किया दुष्कर्म
चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रामगढ़ जिले में चार नाबालिग के साथ दुषकर्म व छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, इस अपराध को 4 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारो आरोपी को बरकाकाना से गिरफ्तार कर लिया है. चारो आरोपी अब जेल जाएंगे. रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला 21 जुलाई की है, जांच से पता चला कि लड़कियां सीसीएल बरकाकाना में कबाड़ी चुन रही थी. इसी समय चार लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी और जबरन दुश्कर्म भी किया. मामला पुलिस के संज्ञान में तब आया जब लड़की की अचानक से तबियत खराब हो गई. सारी वारदात लड़की ने अपनी मां को बताई, परिवार को लोग थाने गए और अपने खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई. चारों आरोपी की पहचान अमृत कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, साजन बुराई और राजा कुमार सिंह के रुप में की गई है. चारो आरोपी को पुलिस जेल भेजने में जुटी हुई है.