रोहन निषाद/न्यूज 11 भारत
जगन्नाथपुर/डेस्क: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कलैया गाँव के दुम्बी बोबोंगा के तलाब में रेल लाइन के पार बने तालाब में नहाने के क्रम में प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हृदय गति रुकने से बडालीसिया गांव (झींकपानी) निवासी गोंडा दोराईबुरु (27 वर्षीय)का आकस्मिक निधन हो गया. जिसपर समाजसेवियों ने तुरंत इसकी सूचना जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अभिनाश हेब्रम को दी .सूचना मिलते ही मौके पर एसाई बिश्वनाथ हेब्रम व एएसाई राजेश राय दलबल के साथ मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया.जिसके बाद सभी से पुछताछ करने के बाद शव का पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. मृतक डांगोवापोसी में एक ठेकेदार के पास जेसीबी अपरेटर था.
वही इसकी सूचना मिलते ही यूथ कांग्रेस पूर्व विधानसभा महासचिव गुलजार अंसारी, प्रखंड महासचिव कांग्रेस करन तिरिया, कामगार कर्मचारी कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष सूरज मुखी को घटना की जानकारी मिली तो तुरंत करवाई करते हुए उन्होनें जगन्नाथपुर प्रशासन और घर वालो को इसकी सूचना दी गई.
साथ ही कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए की पीडित परिवार को अंतिम संस्कार, दशकर्म साथ ही यथा सम्भव सहयोग करने का निर्देश दिया.