न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति रांची के तत्वावधान में एक बार फिर राजधानी रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर 16 व 17 अगस्त को दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. 16 अगस्त को अपराह्न 4-00 बजे झांकी प्रतियोगिता के साथ महोत्सव का उद्घाटन रांची की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के अध्यक्ष, सचिव व पदाधिकारियो सहित समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा.
इस उपलक्ष्य पर श्रीकृष्ण के बाल रूप की झांकी सहित बाल गोपाल सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया है. जिसमें 10 वर्ष तक के बच्चे , बच्चियां श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. बाल गोपाल प्रतियोगिता में बच्चों के बीच प्रथम व द्वितीय पुरस्कार सहित सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा.
इसके बाद 17 अगस्त को संध्या 4:00 बजे से दही- हांडी फोड़ प्रतियोगिता सह -भजनसंध्या सहित नृत्य नाटिका का भव्य व विशाल आयोजन रखा गया है. दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा टीम व महिला गोविंदा टीम भाग ले सकेंगे . जिसका रजिस्ट्रेशन समिति में गोबिंदाओ की टीम को कराना अनिवार्य होगा.
समिति के संरक्षक अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय पुरस्कार रखा गया है. विजेता टीमों को शील्ड भी प्रदान किये जायेंगे
हांडी फोड़ प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन फॉर्म 5 अगस्त से प्राप्त होगा. मेन रोड फिरायलाल में केडिया साइकिल के राजेंद्र केडिया से एवम अपर चुटिया होटल शगुनम इन में सतीश सिंहा 9431101328 के द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म 16 अगस्त तक ही जमा लिए जाएंगे.
आयोजन समिति ने कहा यह आयोजन पूर्वी छेत्र का सबसे बड़ा जन्माष्टमी पर्व है. इस अवसर पर श्रीकृष्ण के कई बाल रूप की झांकियों का भी अवलोकन श्री कृष्ण भक्त आयोजन स्थल पर कर सकेंगे. नियमित बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान सभी विभागीय संयोजको से देने का आग्रह किया गया.
बता दें कि वर्तमान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति , रांची के संरक्षक सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, संरक्षक- सह विधायक सीपी सिंह व संरक्षक अजय मारू व अध्यक्ष मुकेश काबरा हैं.
बुधवार को हुई बैठक में मुख्य रूप से आयोजन समिति के संरक्षक अजय मारू,अध्यक्ष मुकेश काबरा, संयोजक कुणाल आजमानी, महासचिव रविन्द्र मोदी, रमेन्द्र कुमार, प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार,किशन साबू, नरेंद्र लखोटिया,शिव शंकर साबू, मनोज कुमार,नीरज चौधरी, नीरज कुमार, ,राज वर्मा, कमलजीत सिंह शटी, विषम सिंह, संतोष सेठ, सत्येंद्र सिंह गुड्डू, संजय जयसवाल,सतीश सिन्हा,अशोक पुरोहित, मनोज तिवारी,राजीव सहाय , अमित चौधरी, रामा शंकर बागड़िया, आनंद श्रीवास्तव,जुगल दरगड, राहुल सिंहा चंकी, बबलू चौधरी,राजीव वर्मा, बीरेंद्र गुप्ता जी, रवि मुंडा,राजीव रजक, संजीव साहू, मनीष लोधा, विजय ओझा, विजय यादव, संजय सिंह,प्रज्ञा मणि, विकास सेठ, प्रवीण कुमार छोटू, बासु देव् भाला, श्री मति रानी देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: शिक्षा को सुलभ-सशक्त बनाने को सरकार गंभीर, आठवीं के बच्चे-बच्चियों को निःशुल्क साइकिल वितरण की शुरुआत