न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड के जामताड़ा जिले से दिल को दहला देने वाली एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझारिया के पास करीब 2 लोगों के ट्रेन की चपेट में आने की खबर है जिनकी ट्रेन से कटने से करीब 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है जिसमें से कई लोगों की हालत गंभीर है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बड़े हादसे के बाद मौके पर रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन पहुंच गई है इस बीच वे घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने की तैयारी में जुट गए है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर यात्री ट्रेन से कूद गए. इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई और कई लोगों की मौत हो गई. फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यात्री चलती ट्रेन से कूदे हैं या फिर रेलवे ट्रैक पर खडे़ रहने के दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन की तरफ से भी अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
CM चंपाई सोरेन ने जामताड़ा ट्रेन हादसे पर जताया दुख
जामताड़ा रेलवे की घटना पर स्थानीय विधायक इरफान अंसारी का बयान
जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इस समय झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. मैं रांची में हूं. जैसे ही मुझे सूचना मिली, मैं जामताड़ा के लिए निकल रहा हूं. उन्होनें कहा कि जिस किसी की लापरवाही से यह हादसा हुआ है, वह बख्शे नहीं जाएंगे. युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य चलाया जा रहा है. रेल हादसे के शिकार परिवारों की हर संभव मदद करूंगा.