झारखंड » जमशेदपुरPosted at: जून 13, 2025 जमशेदपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक पीयूष पांडेय ने कदमा थाने में पदस्थापित दरोगा एवं आजादनगर थाने में पदस्थापित टाइगर मोबाइल के जवान को रिश्वत लेने के आरोप में किया निलंबित

न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: कदमा थाने में पदस्थापित दरोगा सुनील कुमार दास के द्वारा प्राथमिक दर्ज करने के नाम पर पीड़ित दुर्गा कुमार से 1 लाख की डिमांड की गई थी. जहां पीड़ित को बार-बार थाने बुलाकर परेशान किया जा रहा था. जिसकी शिकायत पीड़ित दुर्गा कुमार ने वरीय आरक्षी अधीक्षक पीयूष पांडेय से की थी. जहां वरीय आरक्षी अधीक्षक के द्वारा आरक्षी अधीक्षक नगर को संबंधित मामले की जांच करने के आदेश दिए गए थे. आरक्षी अधीक्षक नगर के द्वारा जांच में पीड़ित के आरोप को सही पाया गया. इसके बाद वरीय आरक्षी अधीक्षक पीयूष पांडेय ने कदमा थाने में पदस्थापित दरोगा सुनील कुमार दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
वहीं दूसरा मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है जहां पिछले दिनों मवेशी गाड़ी मालिक से 5000 की रिश्वत लेकर गाड़ी को छोड़ने का आरोप आजाद नगर थाने में पदस्थापित टाइगर मोबाइल जवान जितेन गोराई पर लगा था जहां वरीय आरक्षी अधीक्षक ने जांच का जिम्मा आजाद नगर थाना प्रभारी को दिया था. आजाद नगर थाना प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर वरीय आरक्षी अधीक्षक पीयूष पांडेय ने टाइगर मोबाइल जवान जितेन गोराई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.\