Sunday, Jul 13 2025 | Time 13:48 Hrs(IST)
  • चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बॉक्साइट खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी और ट्रक जब्त, तीन नामजद
  • देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
  • पहड़तल्ली में चोरी की बड़ी वारदात! घर में सो रहे बच्चों के बगल से चुरा ले गए लाखों के गहने, मोबाइल और नकदी
  • दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83 की उम्र में ली अंतिम सांस
  • चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, लाखों रुपए के गहने और घरेलू सामान पर किया हाथ साफ
  • गुफा में दो बेटियों संग रह रही थी रसियन महिला हालत ऐसी पुलिस भी रह गई हैरान
  • रांची: रिंग रोड पर विदेशी शराब से लदा वाहन पलटा, सड़क पर बिखरी शराब की बोतलें
  • ‘बिग बॉस’ की इस एक्स कंटेस्टेंट के घर हुई चोरी, नौकर 4 5 लाख रूपए लेकर हुआ फरार
  • मेदिनीनगर में बैंक लूट का असफल प्रयास, अलर्म ने बचाया लूटकांड से चोरों की हुई सिटी पीटी गुल
  • 17 जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा भव्य सम्मान समारोह, राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्री करेंगे झारखंड के दो शहरों को सम्मानित
  • उज्ज्वल निकम, हर्षवर्धन श्रृंगला राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार हस्तियों को किया मनोनीत, हर क्षेत्र से जुड़ी है खास पहचान
  • अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, दो युवक की मौत
  • फुलसुरी में वज्रपात से दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिन इन जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ, तूफानी हवाएं की चेतावनी
झारखंड » जमशेदपुर


जमशेदपुर संसदीय सीट: जिताऊ उम्मीदवार को लेकर पशोपेश में झामुमो, दो दिन में हो सकता है प्रत्याशी का ऐलान

जमशेदपुर संसदीय सीट: जिताऊ उम्मीदवार को लेकर पशोपेश में झामुमो, दो दिन में हो सकता है प्रत्याशी का ऐलान

मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज11भारत 


जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर संसदीय सीट पर झामुमो ने अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, कई सीटों पर झामुमो प्रत्याशी का ऐलान हो जाने से उम्मीद बढ़ गई है कि एक-दो दिन के अंदर जमशेदपुर संसदीय सीट पर भी झामुमो का उम्मीदवार आ जाएगा. 


संगठन का कद्दावर हो या फिर बाहरी दमदार उम्मीदवार


झामुमो का शीर्ष नेतृत्व अभी भी पशोपेश में है कि उनका कौन सा जिताऊ उम्मीदवार मैदान में उतरे जो भाजपा के दो बार सांसद बन चुके विद्युत वरण महतो को मात दे सके. पार्टी इस बात को लेकर पशोपेश में है कि उसका जिताऊ उम्मीदवार संगठन का कद्दावर नेता हो या फिर किसी बाहरी दमदार उम्मीदवार पर दांव लगाया जाए. माना जा रहा है कि अगर पार्टी किसी बाहरी को उम्मीदवार बनाती है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि, पार्टी के पदाधिकारी पहले ही इस बात से नाराज़गी जता चुके हैं कि किसी बाहरी को टिकट न दिया जाए. पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि उम्मीदवार पार्टी के भीतर का ही होना चाहिए. 


लाइन में हैं भाजपा के दो नेता 


भाजपा के एक दिग्गज नेता को झामुमो में ला कर उन्हें टिकट देने की कवायद चल रही थी. लेकिन, जिले के विधायकों और संगठन के लोगों ने इसका पुरजोर विरोध कर दिया और मामला खटाई में पड़ गया. हालांकि, ये दिग्गज नेता लगातार हाथ पैर मार रहे हैं कि उन्हें पार्टी का टिकट मिल जाए. सूत्रों की मानें तो इन्हीं सब कारणों के चलते जमशेदपुर संसदीय सीट पर अभी तक उम्मीदवारी का ऐलान नहीं हो पाया है. इसके अलावा, जिला परिषद के एक पूर्व सदस्य भी टिकट के लिए जोर आजमाइश में लगे हैं. लेकिन, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर पार्टी ऐसे किसी बाहरी नेता को टिकट देती है तो पार्टी के कार्यकर्ता निष्क्रिय हो सकते हैं और राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ऐसा करना चुनावी जंग लड़ने से पहले ही हथियार डाल देने जैसा होगा. वैसे संगठन में कई लोगों की उम्मीदवारी पर चर्चा चल रही है. इसमें आस्तिक महतो के साथ ही सुनील महतो का भी नाम आ रहा है. माना जा रहा है कि सुनील महतो उम्मीदवारी में अन्य दावेदारों पर भारी पड़ सकते हैं. सियासी जानकारों का मानना है कि सुनील महतो की पार्टी के कार्यकर्ताओं तक पहुंच उनके राजनीतिक कद को ऊंचा बनाती है. इसके अलावा, पूर्व सांसद सुमन महतो भी उम्मीदवारी की लाइन में हैं. ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी अपनी बेटी को टिकट दिलाने की कोशिश में लगी हैं.


किसी विधायक को लड़ाना चाहती है पार्टी 


महीनाभर पहले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने को दिल्ली में कांग्रेस और झामुमो की संयुक्त बैठक हुई थी. कहा जा रहा है कि इस बैठक में तय हुआ था की लोकसभा चुनाव में अगर सीटें निकालनी हैं तो मंत्रियों और विधायकों को टिकट देना होगा. अभी इसी रणनीति पर अमल चल रहा है और कई विधायकों को टिकट थमा दिया गया है. सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी को मैदान में उतारा गया है. वह भाजपा की गीता कोड़ा का मुकाबला करेंगी. पार्टी जमशेदपुर संसदीय सीट पर भी किसी विधायक को लड़ाना चाहती है. पार्टी के सूत्रों की मानें तो इसके लिए संजीव सरदार से संपर्क साधा गया था. संजीव सरदार के लोकसभा का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिए जाने के बाद झामुमो को यहां से चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा है. समीर कुमार मोहंती भी हाथ खड़ा कर चुके हैं. इसी को लेकर पार्टी पशोपेश में है कि जमशेदपुर संसदीय सीट पर लड़ाने के लिए विधायक कहां से लाया जाए. कहा जा रहा है कि अगर यह सीट कांग्रेस के पाले में जाती तो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता यहां से उम्मीदवार हो सकते थे.  मगर , झामुमो इसी बात को लेकर दुविधा में है कि किसे चुनाव मैदान में उतारा जाए.  पार्टी सूत्रों की मानें तो जमशेदपुर संसदीय सीट से कोई नया चेहरा अचानक सामने आ जाए जिसके बारे में अभी तक कहीं कोई चर्चा नहीं हुई हो.


महतो फैक्टर का भी है दबाव 


झामुमो महतो फैक्टर को लेकर भी दबाव में है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मालूम है कि जमशेदपुर संसदीय सीट पर महतो वोट अकेले परिणाम बदलने की  कूवत रखते हैं.  इसीलिए, पार्टी लोहे से लोहा काटना चाहती है. यही वजह है कि अभी तक टिकट के दावेदारों के जो नाम आए हैं, उनमें ज्यादातर महतो बिरादरी के हैं.


 

अधिक खबरें
बहरागोड़ा प्रखंड में सांसद ने की संवेदनशील पहल, मृतक के परिवार को मिली आर्थिक सहायता
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 8:51 AM

बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव के दो मजदूरों वृंदावन मुंडा तथा कार्तिक मुंडा की पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में कुआं में गिर जाने से मौत हो गई थी. इस दुखद घटना के बाद सांसद विद्युत वरण महतो ने दोनों मृतक के घर पहुंचकर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

ग्राम सभा  सशक्तीकरण व लंबित पेसा कानून  को लागू करने को लेकर कोल्हान में हुई बैठक
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 7:06 PM

ग्राम सभा सशक्तीकरण व लंबित पेसा कानून को लागू करने समेत जलवायु में परिवर्तन व उसके असर को लेकर बड़ा सिकदी स्थित पर्यावरण चेतना केंद्र में कोल्हान स्तरीय सभा फेडरेशन की बैठक हुई. इधर बैठक में निर्णय लिया गया कि मामले के समाधान की लेकर पोटका विद्यायक संजीव सरदार समेत राज्य स्तरीय कमिटी को इस बैठक में लिए गए

बहरागोड़ा के कुमारडूबी पंचायत भवन का बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर दी सख्त चेतावनी
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 6:56 PM

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुमारडूबी पंचायत भवन का शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पंचायत कार्यालय की समग्र व्यवस्था का गहन जायजा लिया गया. बीडीओ ने पंचायत परिसर में साफ-सफाई, बिजली-पानी की उपलब्धता, जेनरेटर की स्थिति

Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, 172 मुस्लिम महिलाएं नामजद
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:54 PM

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. हेंदलजुड़ी पंचायत में फर्जी तरीके से लाभ लेने वाली 172 मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ गालूडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह कार्रवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा के निर्देश पर पंचायत सचिव मंगल टुडू द्वारा की गई.

बहरागोड़ा सिटी नर्सिंग होम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चंदन सिंह ने की दुर्लभ लिंग सर्जरी
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 8:29 PM

बहरागोड़ा: सिटी नर्सिंग होम, बहरागोड़ा में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चंदन सिंह के द्वारा एक दुर्लभ और जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गई, जिससे एक 26 वर्षीय युवक को नया जीवन मिला. यह मामला चिकित्सकीय दृष्टिकोण से अत्यंत चुनौतीपूर्ण था, जिसे "पेनाइल फ्रैक्चर" (पेनाईल फ्रैक्चर उईथ उरेथ्रल इंजुरी) के नाम से जाना जाता है.