Saturday, May 18 2024 | Time 19:03 Hrs(IST)
 logo img
  • नशे की तस्करी करने वाले गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 7 क्विंटल डोडा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
  • नशे की तस्करी करने वाले गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 7 क्विंटल डोडा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
  • राजधानी रांची में 4 जून तक लागू रहेगा धारा 144, धरना, जुलूस व सभा करने पर रहेगा प्रतिबंध
  • राजधानी रांची में 4 जून तक लागू रहेगा धारा 144, धरना, जुलूस व सभा करने पर रहेगा प्रतिबंध
  • मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, जानिए मतदान के दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
  • बिहार में चौंकाने वाली घटना, जीजा-साली ने पुलिस लॉकअप के अंदर लगाई फांसी
  • JSCA की ओर से आयोजित बी टूर्नामेंट में घाटशिला रूरल ब्लू टीम बनी चैंपियन
  • थम गया झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार-प्रसार, 20 मई को होना है मतदान
  • थम गया झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार-प्रसार, 20 मई को होना है मतदान
  • ज्यादा नमक के सेवन से बढ़ी रही High Blood Pressure की समस्या, NCD के सर्वे में हुआ खुलासा
  • ज्यादा नमक के सेवन से बढ़ी रही High Blood Pressure की समस्या, NCD के सर्वे में हुआ खुलासा
  • चुनावी आचार संहिता के कारण हजारीबाग का कारोबार बुरी तरह प्रभावित
  • समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
  • समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
  • Monsoon 2024: किसानों के लिए खुशखबरी ! झारखंड में इस दिन मानसून देगी दस्तक
झारखंड » जमशेदपुर


जमशेदपुर संसदीय सीट: जिताऊ उम्मीदवार को लेकर पशोपेश में झामुमो, दो दिन में हो सकता है प्रत्याशी का ऐलान

जमशेदपुर संसदीय सीट: जिताऊ उम्मीदवार को लेकर पशोपेश में झामुमो, दो दिन में हो सकता है प्रत्याशी का ऐलान

मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज11भारत 


जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर संसदीय सीट पर झामुमो ने अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, कई सीटों पर झामुमो प्रत्याशी का ऐलान हो जाने से उम्मीद बढ़ गई है कि एक-दो दिन के अंदर जमशेदपुर संसदीय सीट पर भी झामुमो का उम्मीदवार आ जाएगा. 


संगठन का कद्दावर हो या फिर बाहरी दमदार उम्मीदवार


झामुमो का शीर्ष नेतृत्व अभी भी पशोपेश में है कि उनका कौन सा जिताऊ उम्मीदवार मैदान में उतरे जो भाजपा के दो बार सांसद बन चुके विद्युत वरण महतो को मात दे सके. पार्टी इस बात को लेकर पशोपेश में है कि उसका जिताऊ उम्मीदवार संगठन का कद्दावर नेता हो या फिर किसी बाहरी दमदार उम्मीदवार पर दांव लगाया जाए. माना जा रहा है कि अगर पार्टी किसी बाहरी को उम्मीदवार बनाती है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि, पार्टी के पदाधिकारी पहले ही इस बात से नाराज़गी जता चुके हैं कि किसी बाहरी को टिकट न दिया जाए. पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि उम्मीदवार पार्टी के भीतर का ही होना चाहिए. 


लाइन में हैं भाजपा के दो नेता 


भाजपा के एक दिग्गज नेता को झामुमो में ला कर उन्हें टिकट देने की कवायद चल रही थी. लेकिन, जिले के विधायकों और संगठन के लोगों ने इसका पुरजोर विरोध कर दिया और मामला खटाई में पड़ गया. हालांकि, ये दिग्गज नेता लगातार हाथ पैर मार रहे हैं कि उन्हें पार्टी का टिकट मिल जाए. सूत्रों की मानें तो इन्हीं सब कारणों के चलते जमशेदपुर संसदीय सीट पर अभी तक उम्मीदवारी का ऐलान नहीं हो पाया है. इसके अलावा, जिला परिषद के एक पूर्व सदस्य भी टिकट के लिए जोर आजमाइश में लगे हैं. लेकिन, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर पार्टी ऐसे किसी बाहरी नेता को टिकट देती है तो पार्टी के कार्यकर्ता निष्क्रिय हो सकते हैं और राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ऐसा करना चुनावी जंग लड़ने से पहले ही हथियार डाल देने जैसा होगा. वैसे संगठन में कई लोगों की उम्मीदवारी पर चर्चा चल रही है. इसमें आस्तिक महतो के साथ ही सुनील महतो का भी नाम आ रहा है. माना जा रहा है कि सुनील महतो उम्मीदवारी में अन्य दावेदारों पर भारी पड़ सकते हैं. सियासी जानकारों का मानना है कि सुनील महतो की पार्टी के कार्यकर्ताओं तक पहुंच उनके राजनीतिक कद को ऊंचा बनाती है. इसके अलावा, पूर्व सांसद सुमन महतो भी उम्मीदवारी की लाइन में हैं. ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी अपनी बेटी को टिकट दिलाने की कोशिश में लगी हैं.


किसी विधायक को लड़ाना चाहती है पार्टी 


महीनाभर पहले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने को दिल्ली में कांग्रेस और झामुमो की संयुक्त बैठक हुई थी. कहा जा रहा है कि इस बैठक में तय हुआ था की लोकसभा चुनाव में अगर सीटें निकालनी हैं तो मंत्रियों और विधायकों को टिकट देना होगा. अभी इसी रणनीति पर अमल चल रहा है और कई विधायकों को टिकट थमा दिया गया है. सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी को मैदान में उतारा गया है. वह भाजपा की गीता कोड़ा का मुकाबला करेंगी. पार्टी जमशेदपुर संसदीय सीट पर भी किसी विधायक को लड़ाना चाहती है. पार्टी के सूत्रों की मानें तो इसके लिए संजीव सरदार से संपर्क साधा गया था. संजीव सरदार के लोकसभा का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिए जाने के बाद झामुमो को यहां से चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा है. समीर कुमार मोहंती भी हाथ खड़ा कर चुके हैं. इसी को लेकर पार्टी पशोपेश में है कि जमशेदपुर संसदीय सीट पर लड़ाने के लिए विधायक कहां से लाया जाए. कहा जा रहा है कि अगर यह सीट कांग्रेस के पाले में जाती तो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता यहां से उम्मीदवार हो सकते थे.  मगर , झामुमो इसी बात को लेकर दुविधा में है कि किसे चुनाव मैदान में उतारा जाए.  पार्टी सूत्रों की मानें तो जमशेदपुर संसदीय सीट से कोई नया चेहरा अचानक सामने आ जाए जिसके बारे में अभी तक कहीं कोई चर्चा नहीं हुई हो.


महतो फैक्टर का भी है दबाव 


झामुमो महतो फैक्टर को लेकर भी दबाव में है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मालूम है कि जमशेदपुर संसदीय सीट पर महतो वोट अकेले परिणाम बदलने की  कूवत रखते हैं.  इसीलिए, पार्टी लोहे से लोहा काटना चाहती है. यही वजह है कि अभी तक टिकट के दावेदारों के जो नाम आए हैं, उनमें ज्यादातर महतो बिरादरी के हैं.


 

अधिक खबरें
कपाली में नगर परिषद में मतदान केदो पर चलाया सफाई अभियान
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 4:27 PM

कपाली नगर परिषद द्वारा मतदान केन्द्रों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. कपाली नगर परिषद रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित है. रांची लोकसभा में चुनाव छठे चरण में दिनांक 25 मई को है.

चेन्नई में इंडस्ट्री ओल आर्गेनाइजेशन की राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 4:19 PM

चेन्नई में इंडस्ट्री ओल आर्गेनाईजेशन की राष्ट्रयव्यापी संगोष्ठी आरंभ हुई. दो दिवसीय संगोष्ठी देशभर से मजदूर नेता आने वाले समय के इंडस्ट्री और मजदूरों की विषयों पर जिसमें विशेष कर इंडस्ट्री 0.4 एवं ऑटो सेक्टर में EV ( इलेक्ट्रिकल वेहिकल) जैसे तकनीक की आने से उद्योग एवं मजदूरों पर पड़ने वाले प्रभाव पर विचार मंथन किया.

जमशेदपुर में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, करोडों के सामान और लकड़ी जलकर खाक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 11:06 AM

जमशेदपुर में आज सुबह लकड़ी के टाल में भीषण आग लगी जिससे करोड़ों रुपए के सामान और लकड़ी जलकर खाक हो गई है. यह हादसा बर्मा माइंस थाना इलाके में हुआ है.

स्टील मैन्युफैक्चरिंग ने जीता टाटा स्टील का इंटर डिविजनल चेस टूर्नामेंट
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 8:50 PM

टाटा स्टील के खेल विभाग ने 16 मई से 17 मई तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के जेएफसी मीडिया सेंटर में इंटर डिविजनल चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मुकुल विनायक चौधरी, स्पोर्ट्स चीफ और सुश्री विभूति ढांड अडेसरा, हेड इवेंट एंड ट्रेनिंग सेंटर उपस्थित थीं.

सामान्य प्रेक्षक ने गुड़ाबांदा प्रखंड में कलस्टर, मतदान केन्द्र व अंतर्राज्यीय चेकनाका का किया निरीक्षण
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 6:13 PM

जमशेदपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक किल्लु शिव कुमार नायडू ने गुड़ाबांदा प्रखंड में कलस्टर एवं चेकनाका का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.