भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकुल पंचायत के बक्सीगरजा गांव स्थित एक गोदाम से जल-नल योजना की सामग्री की चोरी कर ली गई है. यह घटना 27 जून की रात की बताई जा रही है. चोरी गई सामग्री में छड़, पीवीसी पाइप और पाइपलाइन से जुड़ी अन्य सामग्रियां शामिल हैं.
इस मामले में बुद्धा कनेक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार सिंह ने गांडेय थाना में आवेदन देकर चोरों की गिरफ्तारी और सामान की बरामदगी की मांग की है.
कंपनी की ओर से बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत घाटकुल पंचायत में हर घर जल योजना के लिए यह सामग्री गोदाम में रखी गई थी. गोदाम मोहम्मद साबिर अंसारी के मकान में किराए पर लिया गया था.
मकान मालिक के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने तीन लोगों को गोदाम में घुसते देखा, जिनमें से दो की पहचान कर ली गई है, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.
28 जून की सुबह कंपनी के मैनेजर गोदाम पहुंचे तो चोरी की पुष्टि हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
यह भी पढ़ें: गढ़वा फोरलेन बाईपास सड़क का उद्घाटन तीन जुलाई को नितिन गडकरी करेंगे