न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: iPhone के डिज़ाइनर Jony Ive ने एक बड़ा ऐलान किया हैं. जानकारी के मुताबिक, Ive ने Sam Altman की कंपनी OpenAI के साथ हाथ मिलाया है और अब वह एक नई AI डिवाइस पर काम कर रहे हैं. करीब एक साल पहले जब Ive ने Apple छोड़ दिया था, तब से उनके OpenAI से जुड़ने की अटकलें तेज़ थीं. अब यह अफवाहें सच होती दिख रही हैं.
खबरों की माने तो Jony Ive और OpenAI एक Next-Generation AI डिवाइस विकसित कर रहे हैं. अगर यह खबर सच साबित होती है, तो यह डिवाइस पर्सनल कंप्यूटिंग के अनुभव को एक नए मुकाम पर ले जा सकता है, जो आज तक किसी ने नहीं देखा होगा.
Personal Computing में क्रांति लाने की तैयारी
हालांकि अभी तक इस डिवाइस से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाइस एक बिल्कुल नया और अनोखा पर्सनल कंप्यूटिंग अनुभव दे सकता हैं. Jony Ive और OpenAI की इस साझेदारी ने पहले से ही टेक्नोलॉजी की दुनिया में काफी हलचल मचा दी हैं. लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है कि यह नया AI डिवाइस तकनीक के क्षेत्र में क्या नया कर सकता हैं.
छोटी लेकिन प्रतिभाशाली टीम इस प्रोजेक्ट पर कर रही है काम
Jony Ive और Sam Altman की पहली मुलाकात Airbnb के CEO Brian Chesky के जरिए हुई थी. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत एक छोटी टीम के साथ हुई है, जिसमें केवल 10 लोग शामिल है, लेकिन टीम में अनुभव और प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं. इसके अलावा, इस प्रोजेक्ट को फंडिंग मिलनी भी शुरू हो गई है, जिससे इसके विकास को गति मिल रही हैं.
Apple के पूर्व साथी फिर से आए साथ
खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट में Ive के कुछ पुराने साथी जैसे Tang Tan और Evans Hankey भी उनके साथ काम कर रहे हैं. यह दोनों नाम डिजाइन और इनोवेशन की दुनिया में काफी प्रसिद्ध है और इनका अनुभव इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत अहम साबित हो सकता हैं. Apple से 2019 में विदा लेने के बाद Jony Ive ने अपनी खुद की डिज़ाइन कंपनी शुरू की थी और तब से वे कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं.
ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता
OpenAI पहले से ही अपने AI प्लेटफ़ॉर्म ChatGPT के लिए दुनियाभर में मशहूर हो चुका हैं. अमेरिका और भारत सहित कई देशों में लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इस प्लेटफॉर्म की मदद से यूजर्स लेटर, कहानियां और SEO सजेशन्स जैसी चीज़ें जनरेट कर सकते हैं. ChatGPT की इस सफलता के बाद, अब OpenAI का अगला कदम क्या होगा, इस पर दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. Jony Ive और OpenAI के बीच यह सहयोग AI तकनीक में एक नए युग की शुरुआत कर सकता है और जैसे-जैसे इस प्रोजेक्ट के बारे में और जानकारियां सामने आएंगी, टेक्नोलॉजी जगत की दिलचस्पी और बढ़ेगी.