Friday, Aug 1 2025 | Time 05:56 Hrs(IST)
झारखंड


हज़ार करोड़ के एक हॉस्पिटल के बजाए, पांचों प्रमंडल में अस्पताल बनाये सरकार: भाजपा

रिम्स 2 : बुनियादी सुविधाएं छोड़ कर बिल्डिंग बनाने में लगी सरकार, मकसद कमीशनखोरी और टेंडर घोटाला
हज़ार करोड़ के एक हॉस्पिटल के बजाए, पांचों प्रमंडल में अस्पताल बनाये सरकार: भाजपा

न्यूज11भारत


चंदवा/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में हेमंत सोरेन सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा. भाजपा मुख्यालय से बोलते हुए उन्होंने रिम्स-2 परियोजना को लेकर पार्टी की आधिकारिक स्थिति स्पष्ट की और वर्तमान रिम्स की बदहाली को उजागर किया.

 

अजय साह ने झारखंड उच्च न्यायालय की हालिया टिप्पणी का उल्लेख करते हुए बताया कि रिम्स में डॉक्टरों, प्रोफेसरों, नर्सों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भारी कमी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार स्थायी नियुक्तियों से बचते हुए आउटसोर्सिंग का रास्ता अपना रही है, जो न केवल अव्यवस्था को जन्म देता है बल्कि संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 की मूल आत्मा का भी उल्लंघन करता है. उन्होंने कहा कि रिम्स में ज़रूरी उपकरण — जैसे एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, और सीटी स्कैन मशीनें — लंबे समय से खराब पड़ी हैं. यहां तक कि मरीजों को दी जाने वाली बुनियादी दवाइयों और सिरिंज तक की भारी कमी है. बावजूद इसके, सरकार का ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की बजाय, केवल नई-नई इमारतें बनाने पर केंद्रित है.

 

कैग (CAG) रिपोर्ट का हवाला देते हुए अजय साह ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलकर रख दी है, लेकिन सरकार ने उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बताया कि रिम्स में कभी किसी बच्चे की लिफ्ट में फंसने से मौत हो जाती है तो कभी कोई मरीज अस्पताल परिसर में ही दम तोड़ देता है — ये घटनाएं बताती हैं कि रिम्स न डॉक्टरों के लिए सुरक्षित है, न ही मरीजों के लिए.

 

रिम्स-2 की घोषणा पर सवाल खड़ा करते हुए अजय साह ने आरोप लगाया कि सरकार की प्राथमिकता जनस्वास्थ्य नहीं, बल्कि हज़ारों करोड़ की इमारत बनवाकर कमीशनखोरी करना है. उन्होंने इस परियोजना को संभावित ‘टेंडर घोटाले’ की रूपरेखा बताया. उनका कहना था कि जब खरसावाँ मेडिकल कॉलेज 13 वर्षों से अधूरा पड़ा है, कोडरमा का अस्पताल अधर में है, तब सरकार का ध्यान इन अस्पतालों के पूर्ण निर्माण की बजाय नई इमारतों की ओर क्यों है — यह सरकार की मंशा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.

 

साह ने सरकार को मोदी मॉडल अपनाने की सलाह दी — जहाँ केंद्र सरकार दिल्ली एम्स पर बढ़ते भार को कम करने के लिए देशभर में नए एम्स खोल रही है. उन्होंने सुझाव दिया कि रांची में एक ही हज़ार करोड़ रुपये का अस्पताल बनाने के बजाय, राज्य के पाँच प्रमंडलों में दो-दो सौ करोड़ की लागत से पाँच अस्पताल खोले जा सकते हैं. इसी बजट में, सरकार प्रत्येक जिले में चालीस करोड़ रुपये की लागत से 24 आधुनिक अस्पताल स्थापित कर सकती है.ग्रामीण इलाकों में अस्पताल खोलने से वहाँ की अर्थव्यवस्था बदल जाएगी, लोकल लोगो को रोजगार मिलेगा और रांची रिम्स पर भार भी कम होगा. लेकिन जब पूरा खेल एक बड़ी इमारत बनवाकर कमीशनखोरी का हो, तब सरकार का सारा ध्यान वहीं केंद्रित रहेगा. प्रेसवार्ता में सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक भी उपस्थित थे.
अधिक खबरें
सीसीएल ढोरी में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मियों को दी गई विदाई
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 10:41 PM

सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं से सेवनिवृत्त हुए कुल 4सीसीएल कर्मियों को विदाई दी गई. इस अवसर पर ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा और श्रमिक नेताओ ने सेवानिवृत कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर और उपहार देकर सम्मानित

दिव्यांग भाविक वसा के घर जाकर बैंक प्रबंधन ने किया पेंशन का भुगतान
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 10:29 PM

पिछले दिनों समाहरणालय सभागार में आहूत जिला समन्वय समिति की बैठक में एक महत्वपूर्ण मामला सामने आया था, जिसमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग भाविक वसा (पिता – कमलेश वसा, उम्र – 30 वर्ष) को अप्रैल 2025 से पेंशन भुगतान नहीं हो रहा था.भुगतान नहीं होने का कारण एक्सिस बैंक खाते का ई-केवाईसी पूरा नहीं

करमटांड़ के दिवाकर गोप के एक बैल और एक गाय की करंट की चपेट में आने से मौत, मुआवजे की मांग
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 10:21 PM

चंदनकियारी: बनगड़िया ओपी क्षेत्र के चंद्रा स्थित करमटांड़ निवासी दिवाकर गोप का एक बैल व एक गाय बिजली करंट की चपेट में आकर मौत हो गई. घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. जब बैल व गाय घास चर रही थी. इसी क्रम में गांव के समीप स्थित ट्रांसफार्मर के तार के संपर्क में आने से मौत हो गई. बिजली विभाग से मुआवजा

प्रेमनगर के घरों में घुसा पानी तो आंगनबाड़ी भवन में दर्जन भर परिवारों ने ने ली शरण
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 10:14 PM

अमलाबाद कोलियरी के प्रेमनगर स्थिति बीसीसीएल आवास के बाहर सड़कें ऊंची बना दी गई और यहां मौजूद जल निकासी की नालियां व कलवर्ट भी मिट्टी से ढक दिया गया. ऐसे में विकास तो हुआ,परंतु यहां रह रहे तीस परिवार को विनाश की ओर धकेल दिया गया. गुरुवार की सुबह से ही हुई भारी बारिश के कारण इन आवासों में बाढ़ की स्थिति बन गई

ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की मजबूती के लिए किसानों को सबल बनाना जरूरी: शिल्पी नेहा तिर्की
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 10:14 PM

गुमला के कार्तिक उरांव महाविद्यालय सभागार में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई. इस वायर पर प्रमंडल के पांच जिलों के 155 कृषक समूह सहित 790 किसानों के बीच करीब 7 करोड़ रुपए की राशि का कृषि यंत्र वितरित किया गया . जिसमें 62 बड़ा ट्रैक्टर , 5 मिनी ट्रैक्टर , 235 पंप सेट और 9 सहायक कृषि यंत्र शामिल है.