Sunday, Jul 13 2025 | Time 06:20 Hrs(IST)
देश-विदेश


भारत का ब्लैक मैजिक कैपिटल, जहां इंसान को बना देते थे लोमड़ी व तोता! आज भी इस गांव मे जाने से डरते हैं लोग

भारत का ब्लैक मैजिक कैपिटल, जहां इंसान को बना देते थे लोमड़ी व तोता! आज भी इस गांव मे जाने से डरते हैं लोग

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भारत में कई लोग अलग-अलग गांवों का दौरा करना पसंद करते हैं और वहां के संस्कृति को जानना चाहते हैं. लेकिन एक ऐसा गांव भी है, जहां जाने से पहले लोग सौ बार सोचते हैं. यहां तक कि अगर कोई वहां जाने का मन बना भी ले, तो कोई टैक्सी वाला वहां जाने के लिए तैयार नहीं होता. लोगों का मानना है कि अगर इस गांव में गए, तो शायद वापस न आ सकें. इस गांव को लेकर एक डर है कि यहां इंसानों को तोता, लोमड़ी या अन्य जानवर बना दिया जाता है. इसी वजह से लोग इस गांव में जाने का रिस्क नहीं लेते हैं. अब सवाल यह है कि यह गांव कहां है और क्यों इसके बारे में इतनी नकारात्मक बातें फैलाई जाती हैं?

 

तो यह गांव असम में स्थित है, गुवाहाटी से लगभग 50 किलोमीटर दूर, जिसका नाम मायोंग है. इस गांव का नाम महाभारत से भी जुड़ा हुआ है और इसे काले जादू के लिए प्रसिद्ध माना जाता है. मायोंग गांव को ब्लैक मैजिक कैपिटल भी कहा जाता है. यहां के अधिकांश लोग काला जादू जानने का दावा करते हैं और इस गांव में काले जादू से जुड़ा एक म्यूजियम भी है. इस म्यूजियम में काले जादू से संबंधित कई वस्तुएं रखी गई हैं और एक रिसर्च सेंटर भी मौजूद है. 

 

काले जादू का म्यूजियम

कहा जाता है कि इस गांव में पहले इंसानों की बलि दी जाती थी. यहां एक ऐसा स्थान भी है, जहां कोई मूर्ति नहीं है, बल्कि एक विशेष हथियार रखा जाता है, जो बलि देने के काम आता था. यह स्थान एक मंदिर जैसा है, लेकिन यहां कोई मूर्ति नहीं रखी जाती. इस स्थान पर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित है, जो गांव में डर का कारण बन चुका है. म्यूजियम में तंत्र-मंत्र की विद्या से संबंधित कई प्राचीन आइटम रखे गए हैं. एक दिलचस्प कहानी यह भी है कि यहां कभी एक बाघ आदमखोर बन गया था, जिसे जादू की मदद से बेहोश किया गया था, ताकि वह गांववासियों के लिए खतरा न बने.

 

काले जादू की विधियां

मायोंग में काले जादू की दोनों प्रकार की विद्याएं प्रचलित हैं—अच्छी और बुरी. उदाहरण के लिए, "बाटी चोरण मंत्र" का इस्तेमाल आंखों की बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है, "जोरा मंत्र" का प्रयोग दर्द को दूर करने के लिए होता है, और "बन कोटा विद्या" का इस्तेमाल भूत-प्रेत को भगाने में किया जाता है. इसके अलावा, यहां लोग तंत्र-मंत्र के जरिए बीमारियों को ठीक करने और दुश्मनों को नष्ट करने के दावे भी करते हैं. हालांकि, यहां के लोग इन मंत्रों को बाहरी लोगों को नहीं सिखाते हैं, और इस तरह की विद्या गांव के भीतर ही सीमित रहती है.

 

इंसानों को जानवर बनाना

मायोंग गांव में इंसानों को जानवर बनाने की कथाएं बहुत पुरानी हैं. एक समय था जब यहां महिलाओं का शासन था और गांव में कोई पुरुष नहीं आता था. कहा जाता है कि इन महिलाओं ने जब भी किसी पुरुष को देखा, तो उसे जानवर बना दिया और लंबे समय तक अपनी शक्ति में रखा. यही वजह है कि इस गांव में इंसानों को जानवर बनाने की कहानियां प्रचलित हैं. कुल मिलाकर, मायोंग गांव एक रहस्यमयी स्थान है, जहां काले जादू और तंत्र-मंत्र की अनेक कथाएं और प्राचीन मान्यताएं जुड़ी हुई हैं, और यही कारण है कि लोग इस गांव के बारे में नकारात्मक बातें फैलाते हैं और यहां जाने से डरते हैं.

 


 

 
अधिक खबरें
बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में 7वीं ओपन इंडिया अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 2:13 PM

11-12 जुलाई को बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में 7वीं ओपन इंडिया अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया गया हैं. इस आयोजन में विश्व स्तर के दिव्यांग एथलीट्स ने भाग लिया है, जो भारत सहित अनेक देशों के लिए गर्व का विषय है.

केदारनाथ से रामेश्वरम तक एक सीध में हैं भगवान शिव के 7 मंदिर.. रहस्य आज भी बना हुआ है रहस्य
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:48 PM

भारत की आध्यात्मिक धरती पर शिव भक्ति की एक ऐसी अद्भुत लकीर मौजूद है, जिसे 'शिव शक्ति रेखा' कहा जाता हैं. उत्तराखंड के केदारनाथ से लेकर तमिलनाडु के रामेश्वरम तक लगभग 2,382 किलोमीटर की सीधी रेखा पर भगवान शिव के सात प्रमुख मंदिर एक ही देशांतर रेखा यानी 79 डिग्री ईस्ट पर स्थित हैं.

गर्मियों में क्यों बढ़ जाता है UTI का खतरा, जानें इसके प्रमुख कारण और बचाव के उपाय
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:30 AM

जैसे ही गर्मियों का मौसम आता है, शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. इन दिनों डिहाइड्रेशन की समस्या आम होती है, लेकिन इसके साथ ही एक और गंभीर समस्या तेजी से बढ़ती है और वो है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई. खासकर महिलाओं में यह संक्रमण गर्मियों में अधिक देखा जाता हैं. कई स्टडीज बताती है कि हर दो में से एक महिला को जीवन में एक बार यूटीआई का सामना करना पड़ता हैं.

पिता ने ही कर दी होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या! बड़ी वजह आयी सामने!
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:37 AM

खेल की दुनिया से आज एक दिल दहलाने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आयी है. हरियाणा की राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गयी है. इस हत्या का इल्जाम और किसी पर नहीं बल्कि उनके पिता दीपक यादव के ऊपर लगा है. हत्या की वजह आपसी विवाद के साथ पिता का अवसाद में चलना बताया जा

लव बाइट से प्यार नहीं, मिल सकता है स्ट्रोक! डॉक्टरों की चेतावनी पर गौर करें वरना पड़ सकता है पछताना
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 1:20 PM

प्यार जताने के हजारों तरीके होते है लेकिन एक तरीका "हिक्की" या कहें "लव बाइट" भी है, जो युवाओं में ख़ासा लोकप्रिय हैं. गर्दन या शरीर के किसी हिस्से पर पड़े लाल-बैंगनी निशान को देखकर लोग इसे रोमांटिक मोमेंट की निशानी मानते है लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि यह छोटा-सा प्यार भरा निशान सेहत पर भारी पड़ सकता हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि लव बाइट सिर्फ एक निशान नहीं, बल्कि कई बार गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की वजह भी बन सकता हैं. इनमें से सबसे खतरनाक है स्ट्रोक का खतरा.