Saturday, Oct 5 2024 | Time 00:29 Hrs(IST)
 logo img
खेल


IND vs BAN: टी20 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

IND vs BAN: टी20 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान
IND vs BAN: टी20 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भारतीय टीम मौजूदा समय में बांग्लादेश के साथ सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की. वहीं दूसरे टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी गई है. वहीं इस टीम में हार्दिक पांड्या को भी जगह दी गई है. वहीं तेज गेंदबाज मयंक यादव की भी टीम में एंट्री हुई है. जहां सभी कयास लगा रहे थे कि टीम में इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जगह दी जाएगी. वहीं उन्हें एक बार फिर निराशा हाथ लगी है और उन्हें टी20 शामिल नहीं किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है.


 

मयंक को पहली  बार मिली टीम में जगह 

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार भारतीय टीम में जगह दी गई है. आईपीएल 2024 में भी मयंक ने कमाल की गेंदबाजी की थी. गेंदबाजी के दौरान मयंक 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. वहीं टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर जगह दी गई है.

 

वरुण की टीम में वापसी

श्रीलंका सीरीज में टीम से बाहर रहे अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी को इस सीरीज में टीम में जगह दी गई है. वहीं दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक आईएसडी बार भारतीय टीम में नामित इकलौते सलामी बल्लेबाज हैं, जिसका मतलब है कि वो संजू सैमसन के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की तीन साल बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है. वरुण आखिरी बार साल 2021 में खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के तरफ से खेले थे.

 

गिल और पंत को दिया गया आराम

इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के तरफ से शुभमन गिल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे धुरंधरों खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. ये सभी खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में थे. इस वजह से इन्हें आराम दी गई है.  फिर उन्हें 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेना है.

 

3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

 

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर

दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर

तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर
अधिक खबरें
ICC Womens T20 World Cup 2024 का आज से आगाज, जानें भारत में कितने बजे से शुरू होगा मैच
अक्तूबर 03, 2024 | 03 Oct 2024 | 3:52 AM

रांची/डेस्क:आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज आज (3 अक्टूबर) से हो रहा है. ये मुकाबला बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जा रहा है. मगर बांग्लादेश में खराब राजनीतिक स्थिति के कारण सभी मुकाबलों को दुबई और शारजाह में खेला जाएगा.

ICC Womens T20 World Cup 2024: जानें किस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाक मैच, कहां मुफ़्त में देख सकते हैं सभी मुकाबला
अक्तूबर 03, 2024 | 03 Oct 2024 | 4:34 AM

रांची/डेस्क: महिला टी20 विश्व को 2024 का आगाज आज से हो गया है. इस बार महिला टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी बांगलादेश के पास है. मगर राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए सभी मुकाबले दुबई और शारजाह में खेले जा रहा है.

टेस्ट सीरीज जीतकर मुंबई पहुंचे रोहित शर्मा, लैंबोर्गिनी में घूमते आए नजर
अक्तूबर 02, 2024 | 02 Oct 2024 | 10:42 AM

रांची/डेस्क: भारतीय टीम ने बीते दिन ही बांग्लादेश को खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में हराकर क्लीन स्वीप किया है. जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई वापस आ गए हैं. दोनों टेस्ट मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद रोहित अपनी लैंबोर्गिनी कार से मुंबई में घूमते हुए नजर आए.

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में भारत ने दर्ज की शानदार जीत, सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराया
अक्तूबर 01, 2024 | 01 Oct 2024 | 2:57 AM

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला गया. मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. खेले गए दूसरे मुकाबले भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया.

IPL 2025: यदि MS Dhoni को CSK ने किया रिटेन तो माही को होगा करोड़ों का नुकसान, जानें कैसे
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 12:30 PM

रांची/डेस्क: आईपीएल 2025 को लेकर क्रिकेट के चाहने वालों में उत्साह देखने को मिल रहा है. खास बात यह है कि इस साल के अंत में आईपीएल 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन होना है. इस मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी अपनी टीम को छोड़कर दिसरी टीम में शामिल होंगे.