Monday, Jul 7 2025 | Time 04:05 Hrs(IST)
खेल


IND vs BAN: टी20 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

IND vs BAN: टी20 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान
IND vs BAN: टी20 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भारतीय टीम मौजूदा समय में बांग्लादेश के साथ सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की. वहीं दूसरे टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी गई है. वहीं इस टीम में हार्दिक पांड्या को भी जगह दी गई है. वहीं तेज गेंदबाज मयंक यादव की भी टीम में एंट्री हुई है. जहां सभी कयास लगा रहे थे कि टीम में इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जगह दी जाएगी. वहीं उन्हें एक बार फिर निराशा हाथ लगी है और उन्हें टी20 शामिल नहीं किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है.


 

मयंक को पहली  बार मिली टीम में जगह 

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार भारतीय टीम में जगह दी गई है. आईपीएल 2024 में भी मयंक ने कमाल की गेंदबाजी की थी. गेंदबाजी के दौरान मयंक 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. वहीं टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर जगह दी गई है.

 

वरुण की टीम में वापसी

श्रीलंका सीरीज में टीम से बाहर रहे अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी को इस सीरीज में टीम में जगह दी गई है. वहीं दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक आईएसडी बार भारतीय टीम में नामित इकलौते सलामी बल्लेबाज हैं, जिसका मतलब है कि वो संजू सैमसन के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की तीन साल बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है. वरुण आखिरी बार साल 2021 में खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के तरफ से खेले थे.

 

गिल और पंत को दिया गया आराम

इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के तरफ से शुभमन गिल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे धुरंधरों खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. ये सभी खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में थे. इस वजह से इन्हें आराम दी गई है.  फिर उन्हें 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेना है.

 

3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

 

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर

दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर

तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर
अधिक खबरें
England vs India, 2nd Test: कप्तान शुभमन गिल का ऐतिहासिक दोहरा शतक, भारत ने रचा इतिहास
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 8:16 PM

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने एजबेस्टन के मैदान पर अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवाया. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक (200 रन) ठोककर न केवल एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, SDO उत्कर्ष कुमार ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 8:30 PM

64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन आज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू, रांची में हुआ. इस अवसर पर अंडर-17 बालिका वर्ग के टूर्नामेंट का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार द्वारा किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, विनय कुमार, और जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, बदल राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन समारोह में रांची जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव आसिफ नईम, रांची रेफरी एचओआर फरीद खान, और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि निशिकांत पाठक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव, जसप्रीत बुमराह को भी मिला आराम
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 4:06 PM

हेडिंग्ले का पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद आज टीम इंडिया एजबेस्ट में टीम में तीन बदलाव करके उतरी है. दूसरे टेस्ट मैच में इंगलैंड के कप्तान बेन स्टोक ने इस सीरीज में दूसरी बार टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी शुरू कर दी है. यशस्वी जायसवाल और के.एल. राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की है.

महेंद्र सिंह धोनी को मिला 'Captain Cool' ट्रेडमार्क, कानूनी रूप से बनी उनकी पहचान
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:31 PM

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब कानूनी रूप से "कैप्टन कूल" के नाम से पहचाने जा सकते हैं. धोनी द्वारा इस उपनाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए दी गई अर्जी को मंजूरी मिल गई है और यह अब आधिकारिक रूप से विज्ञापित भी कर दिया गया है. यह ट्रेडमार्क क्लास 41 के तहत रजिस्टर्ड किया गया है, जो खेल प्रशिक्षण, प्रशिक्षण सुविधाओं और स्पोर्ट्स कोचिंग सेवाओं से जुड़ा है.

एक बार फिर पाकिस्तान को पटखनी देती नजर आयेगी टीम इंडिया, नवंबर-दिसंबर में होगा मुकाबला
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 9:24 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के सम्बंधों को खत्म कर लिया है. लेकिन दोनों देश अब भी खेलों के माध्यम से जुड़े हुए हैं. भले ही वे एक दूसरे के देश में आपस में न खेल रही हों, लेकिन दोनों देशों के बीच क्रिकेट और अन्य खेलों के मुकाबले तो हो ही रहे हैं.