न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड फ्लाइओवर का फीता काटकर उद्घाटन किया. उनके साथ रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रांची विधायक सीपी सिंह, राज्यसभा संसद महुआ मांझी मौजूद हैं.
कुछ ही क्षण में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ओटीसी ग्राउंड कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. कार्यक्रम में झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा भी मौजूद हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे बिरसा चौक, भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
लंबे इंतजार के बाद 3 जुलाई यानी आज रांचीवासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. आज रातू रोड फ्लाइओवर का उद्घाटन होने वाला है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कुछ देर में फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे. गढ़वा में सौगात देने के बाद नितिन गडकरी रांची पहुंचेंगे. जानकारी के अनुसार खराब मौसम के वजह से नितिन गडकरी गढ़वा से गया गए. जहां से वह विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे.
मौसम के कारण नितिन गडकरी की यात्रा में बदलाव, गढ़वा से हेलीकॉप्टर से गया रवाना
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की यात्रा में मौसम के कारण अचानक बदलाव आया है. गडकरी अब गढ़वा से हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे गया जी रवाना हो गए हैं, जहां से वे सर्विस प्लेन के माध्यम से रांची पहुंचेंगे. रांची में वे आज शाम 6:00 बजे ओटीसी ग्राउंड पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और इस मौके पर रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद, वे सांसद संजय सेठ के आवास पर चाय-नाश्ते के लिए रुकेंगे, फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को मिली उड़ान की मंजूरी नहीं
मंत्री गडकरी को गढ़वा से रांची दोपहर 2:30 बजे पहुंचने की योजना थी, लेकिन खराब मौसम के कारण रांची एयरपोर्ट के एटीसी ने हेलीकॉप्टर की उड़ान की अनुमति देने से इंकार कर दिया. सूत्रों के अनुसार, गडकरी का हेलीकॉप्टर छोटा और कम पावर वाला था, जो खराब मौसम में उड़ान भरने के लिए उपयुक्त नहीं माना गया. सुरक्षा कारणों से एटीसी ने किसी भी तरह के जोखिम से बचने की कोशिश की. पहले के कार्यक्रम के अनुसार, गडकरी को रांची पहुंचने के बाद रेडिएशन ब्लू होटल में भोजन करना था, उसके बाद वे ओटीसी ग्राउंड से फ्लाईओवर उद्घाटन स्थल तक जाने वाले थे. लेकिन मौसम की वजह से अब उनकी यात्रा की पूरी योजना बदल गई है.
क्या है फ्लाईओवर की खासियत
रांची के रातू रोड पर बना यह फ्लाइओवर 400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है, जिसकी लंबाई 3.57 किलोमीटर है और इसका रैंप 600 मीटर लंबा है. इसका निर्माण कार्य 2022 में शुरू हुआ था और इसे पूरा करने में लगभग 26 महीने लगे.