न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बिला पंचायत अंतर्गत रोलाकुटी गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां चचेरे भाई की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सिंगराय बोबोंगा के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम लक्ष्मण बोबोंगा है.
घटना में आपसी विवाद बताई जा रही है जिसमें लक्ष्मण बोबोंगा ने अपने चचेरे भाई सिंगराय बोबोंगा की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही गोइलकेरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया.
सब इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव में छापेमारी अभियान चलाकर आरोपी लक्ष्मण बोबोंगा को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती छानबीन में आपसी मतभेद में हत्या किए जाने का पता चला है. आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. आगे की कार्रवाई के लिए परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई में लगी है.