झारखंडPosted at: जुलाई 13, 2025 गढ़वा एसपी अमन कुमार के निर्देश पर रंका थाना में आयोजित थाना दिवस में सबसे ज्यादा मामले जमीन के
थाने में हुआ कई मामले का निबटारा

अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के अलग-अलग थाना सहित रंका थाना में भी थाना दिवस का आयोजन किया गया,खेती के समय में जमीन विवाद में हो रही वृद्धि के वजह से बिधिब्यवस्था को नियंत्रित रखने को लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक गढ़वा अमन कुमार के निर्देश पर थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जमीन से जुड़े विभिन्न गांवों से आए नौ मामलों का दोनों पक्षों की सहमति से निदान किया गया तथा दोनों पक्षों ने काफी लंबे समय से चले आ रहे विवाद एवं मतभेदों के उभयपक्षीय सहमति पर खुशी जताई है थाना दिवस कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में जमीन से जुड़े छोटे छोटे मामले को लेकर हो रहे आपसी विवाद कहासुनी एवं मारपीट की शिकायते प्रतिदिन आती रही है ऐसे में पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर थाना दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें कानूनी पक्षों के मद्देनजर आपसी सहमति के आधार पर मामले को निबटाने में पुलिस उपाधीक्षक रंका रोहित रंजन सिंह अंचलाधिकारी शिवपूजन तिवारी के अलावा पुलिस निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान तथा अंचल निरीक्षक परमानंद गुप्ता आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जमीन से जुड़े मामले रंका,खपरो, मानपुर, लिदीकंडा, बिश्रामपुर,दुधवल, बान्दू समेत अन्य गांवों से आए थे जिनका तत्काल निराकरण किया गया है वहीं सबसे ज्यादा मामले जमीनी विवाद से सम्बंधित आए!