न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची ग्रामीण पुलिस को रातु थाना कांड संख्या 260/2025 में बड़ी सफलता मिली है. 11 जुलाई को सिमलिया इलाके में एक घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारों में 3 चोरी करने वाले, एक चोरी की टीवी खरीदने वाला, और एक सोने को गलाने वाला शामिल है. इनमें से एक अपराधी का पहले से आपराधिक इतिहास है और वह सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में ड्रग्स सप्लाई का आरोपी रह चुका है. पुलिस ने इनके पास से चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी, सोना, टेलीविजन, मोबाइल फोन, सलाई रिंच, और पेचकस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवन कुमार, कौशल सिंह, राजा साव, सुनील कुमार उर्फ अनु यादव, और संतोष कुमार सोनी के रूप में हुई है. पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है.