झारखंडPosted at: जुलाई 14, 2025 बोकारो में पांच महिलाओं की वज्रपात से हुई मौत, मंत्री इरफान अंसारी ने जताया शोक
न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क: झारखंड में भारी बारिश के साथ आपताओं का कहर जारी है. बोकारो पिंडराजोरा थाना क्षेत्र में 5 महिलाओं की वज्रपात से मौत की खबर आ रही है. जहां धनरोपनी करते समय 2 महिलाओं की मौत मौके पर हो गयी है जबकि 2 अन्य महिलाएं और एक युवती घायल भी हुई हैं. इनकी भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वज्रपात से हुए इस हादसे के बाद गांव में हाहाकार मच गया है.
बोकारो में हुई महिलाओं की मौत पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा- बोकारो में वज्रपात से 5 लोगों की मृत्यु की घटना काफ़ी दुःखद है.मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है.आपदा प्रबंधन विभाग से परिवार को सहायता प्रदान की जाएगी.@BokaroDc सहायता हेतु आवश्यक कार्रवाई करें