संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11भारत
पलामू/डेस्क:- 5 जनवरी की रात कोयलांचल की वर्चस्व की लड़ाई पलामू में भी दिखाई पड़ा था गेंगवार में भारत पांडे और दीपक साव की हत्या हुई थीइस पूरे मामले में पलामू पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी पतरातू थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है मुख्य आरोपी सुभाष सिंह उर्फ बघा है उसे पकड़ने के लिए चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम के नेतृत्व में एक टीम पतरातु गई जंहा पतरातु पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा हैं.
आपको बताते चले की 5 जनवरी की रात इस पूरे गैंगवर मामले मे पूरा गांव गोलियों की तड़तडाहट (फायरिंग) से गूंज उठा था और लोग डरे सहमे से थे पुलिस को भी चौंका देने वाले पहली बार गैंग वॉर इस तरीके से हुई थी कि पुलिस भी बारीकी सी सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल करने लगी और आखिरकार पूरा मामला पुलिस के सामने जल्द ही सब कुछ क्लियर हो गया कि यह सारा माजरा कोयलांचल से जुड़ा हुआ और कोयलांचल में वर्चस्व की लड़ाई में पलामू में भरत और दीपक की हत्या कर दी गई उसके बाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में इस पुरे गैंगवार मामले की जांच पड़ताल कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई जो आज मुख्य आरोपी सुभाष सिंह उर्फ़ बाघा को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद दोबारा उसे रिमांड में लेने के बाद कई पहलुओं पर कई अहम बिंदुओं का पता लगाएगी और आगे की कार्रवाई भी करेगी.