न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रिम्स में पढ़ने वाली बीएससी नर्सिंग की एक छात्रा का नहाते समय वीडियो बनाए जाने का मामला उजागर हुआ हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं. घटना गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे की हैं. पीड़ित छात्रा इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, जोड़ा तालाब इलाके में किराए पर रहती हैं. वहीं आरोपी मनीष कुमार उर्फ लिलूवा भी उसी मोहल्ले में एक मकान में किरायेदार के रूप में रह रहा था.
पुलिस के अनुसार, जब छात्रा बाथरूम में नहा रही थी, तभी मनीष ने बाथरूम की खिड़की से शीशा हटाकर मोबाइल से उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. छात्रा को इस हरकत का आभास हुआ तो उसने तुरंत शोर मचाया, जिससे युवक वहां से भाग निकला.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सक्रिय हुए और तुरंत बरियातू थाना को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले आरोपी के पिता को हिरासत में लिया. इसके बाद पिता के कहने पर मनीष रात में खुद थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसके पिता को छोड़ दिया गया.