न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः नींद में सो रही पत्नी की एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला करते हुए निर्मम हत्या कर दी. अपनी मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर 17 साल की नाबालिग बेटी बीच-बचाव करने पहुंची लेकिन वह इस दौरान घायल हो गई. बता दें, यह पूरी घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना थाना क्षेत्र की है.
अपने पिता से मां को बचाने की कोशिश करने लगी बेटी
रिपोर्ट्स के अनुसार, आलमसरिया गांव की रहने वाली जीयो देवी का मानसिक संतुलन खराब था और वह मोबाइल चलाने की आदी थी 11 जून की रात पति-पत्नी और बच्चे रात का खाना खाने के बाद सो गए. इसके बाद करीब 2.30 बजे के आसपास पति चुन्नीलाल ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. इस बीच अपनी मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर 17 साल की बेटी जाग गई और वह अपने पिता से मां को बचाने की कोशिश करने लगी. और चिल्लाने लगी. इसपर घर के सभी सदस्य और आसपास के लोग आवाज सुनकर इकट्ठा हो गए. लोगों ने जीयो देवी को इलाज के लिए आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया है.
दिन रात आत्माओं से फोन पर बात करता थी पत्नी !
दरअसल, पति को शक था कि पत्नी दिन-रात कई बार आत्माओं से मोबाइल फोन पर बात करती थी. जिससे वह काफी परेशान रहने लगा था. पति को लगता था कि पत्नी आत्माओं को मोबाइल से जोड़ कर रखी थी. और उन आत्माओं से वह फोन पर बात करती रहती थी. जिससे घर में अक्सर छोटी-छोटी बातों पर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.
इधर, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने मुताबिक, घटना की जानकारी उन्हें आधी रात करीब 3 बजे मिली. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस बेटी के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल में जुट गई है.