श्यामानंद सिंह/न्यूज 11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के चकरामी गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 (NH-31) को एक तेज रफ्तार कार ने संतुलन खो दिया और सड़क किनारे लगे आम के ठेले को टक्कर मारते हुए 5 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में आम बेच रही एक युवती रेशमा खातून उर्फ दिलशाना, पिता अशरफ अली घायल हो गईं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार लगभग 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से खगड़िया की तरफ से आ रही थी और चकरामी गांव के पास अनियंत्रित होकर पहले फुटपाथ पर लगे आम के ठेले में टकराई, फिर सड़क किनारे खाई में जा गिरी. हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर लगभग 50 मीटर तक आम बिखर गया. पीड़ित अशरफ अली के अनुसार, ठेले और आम के नुकसान से उन्हें 30 हजार रुपये से अधिक की क्षति हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.