न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी पटना में डॉक्टर के बेटे के अपहरण करने वाला रिश्तेदार ही निकला. फुलवारीशरीफ के पुर्णेंदु् नगर के डेंटिस्ट डॉ. सुनील कुमार के 11 वर्षीय पुत्र का रविवार को अपराधियों ने अपहरण कर लिया. पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए किशोर को 6 घंटे के अंदर सकुशल बरामद का लिया. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता ने गला दबाकर हत्या का प्रयास किया था. हालांकि बच्चे ने साहस दिखाते हुए दांत काटकर गाड़ी से छलांग लगा दी और भागकर अपनी जान बचाई.
पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप ने प्रेसवार्ता कर बताया कि घटना के बाद फुलवारीशरीफ थाने में मामला दर्ज किया गया. एसआईटी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद किया. बरामद बच्चे ने बताया कि घर पर फोन कर उसके ममेरे जीजा रमेश रंजन ने नानी घर घुमाने का बहाना बनाया और गाड़ी में बैठकर ले गया. पहले फुलवारी, फिर पुनपुन, मरीन ड्राइव होते हुए सोनपुर तक घूमता रहा.
आरोपी ने रुमाल पर केमिकल लगाकर बच्चे के मुंह पर दबा दिया. केमिकल की वजह से होंठ में जलन होने लगी. बच्चे ने साहस दिखाते हुए किडनैपर को गर्दन में दांत से काट दिया. जिसके बाद बच्चा गाड़ी से कूदकर भाग गया और एक रेस्टोरेंट में जाकर मदद मांगी. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर वहीं रोक लिया. जिसके बाद पुलिस और परिजन को सुचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच बच्चे को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया. आरोपि जगदेव पथ के तिलक नगर का रहने वाला हिं. आरोपी के पास से पुलिस ने एक कार, चाकु, दो मोबाइल और 6420 नगद बरामद किया हैं.
गिरफ्तार आरोपी रमेश रंजन ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि जगदेव पथ स्तिथ श्रृंगार दुकान के लिए उसने 15 लाख रुपए का लोन लिया था, जिसमें 12 लाख रूपये अभी भी बकाया हैं. भारी कर्ज चुकाने के दबाव के कारण उसने अपने ही रिश्तेदार के बेटे का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी. जांच के दौरान यह सामने आया है कि आरोपी पर लगभग 70 लाख रुपए तक का कर्ज हैं.
यह भी पढ़े: Breaking: बाघमारा में तेज़ धमाके संग भूस्खलन! एक घर जमींदोज, दर्जनों मकानों में दरारें