न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राज्य में इन दिनों महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है. कहीं उनकी दिनदहाड़े हत्या हो रही है तो कहीं उनके साथ घिनौने कुकृत्य को अंजाम दिया जा रहा है. खबर धनबाद जिले का है जहां एक नाबालिग आदिवासी किशोरी के साथ दो दरिंदो ने दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं इस कुकृत्य को अंजाम देने के बाद दरिंदों ने उसे धमकी दिया और मौके से भाग निकले.
दरअसल यह मामला जिले के पूर्वी टुंडी थाना इलाके का है. बताया जा रहा है कि नाबालिग अपनी छोटी बहन के साथ जंगल में लकड़ियां चुनने गई थी. इस दौरान उसी थाना क्षेत्र के लटानी गांव के दो युवक वहां आ धमके और उन्होंने उसके साथ जबरदस्ती करना शुरू किया. इस बीच छोटी बहन किसी तरह वहां से भागकर अपनी अस्मत और जान दोनों बचाई. उसने घर पहुंचकर इसकी जानकारी दी. इधर दरिंदे नाबालिग को जंगल की ओर ले गए जिसके बाद उन्होंने उस नाबालिग के साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं इस घिनौने काम को अंजाम देने के बाद दरिंदों ने उसे धमकी दिया और वहां से दोनों भाग निकले.
इधर, अपनी जान बचाकर पहले ही घर पहुंची पीड़ित नाबालिग की छोटी बहन ने अपने परिजनों को इसकी पूरी जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने थाना पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. वहीं मामले में दोनों युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, मामले में पूर्वी टुंडी थाने में शिकायत दर्ज करते हुए नाबालिग युवती ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार (22 सितंबर) दोपहर करीब दो बजे अपनी छोटी बहन के साथ वह लटानी पंचायत अंतर्गत भूतगड़िया के जंगल में लकड़ी चुनने के लिए गई थी. इसी बीच लटानी गांव के दो युवक जिसका नाम संतोष कुमार और बिरु कुमार है दोनों मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और जबरदस्ती उसे पकड़ लिया. जिसे देखकर छोटी बहन डरकर वहां से घर भाग गई और इसकी जानकारी परिजनों को दी.
हालांकि तबतक दोनों दरिंदों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया था. साथ ही इस घटना को किसी को नहीं बताने की धमकी दी थी. बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां की पहले ही मौत हो चुकी है और घर में उसके पिता है जो दैनिक मजदूर करते है. वहीं घटना के दिन पिता घर से बाहर मजदूरी के लिए निकल चुके थे. इस लिए गांव की कुछ महिलाओं ने पीड़िता और उसकी बहन को थाने में ले जाकर मामला दर्ज कराया.
विधायक मथुरा महतो ने की घटना की निंदा
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक संतोष कुमार विवाहित है जबकि दूसरा आरोपी अविवाहित हैं. इधर, इस घटना की जानकारी के बाद स्थानीय विधायक मथुरा महतो ने घटना की निंदा करते हुए दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी होने की जानकारी दी. वहीं घटना को लेकर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपी युवकों की गिरफ्तारी कर ली गई है. इसके साथ ही पीड़ित नाबालिग की मेडिकल जांच और सीडब्ल्यूसी का बयान के साथ 164 का बयान भी दर्ज कराया गया है. पीड़िता को सामाजिक सुरक्षा के साथ मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. फिलहाल मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.