न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद में निजी स्कूलों के वाहनों द्वारा लगातार नियमों की अनदेखी की जा रही है. प्राईवेट स्कूल के वाहनों द्वारा नियमों को ताक पर रख चलने की लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं. लेकिन, इसके बाद भी उनपर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल लगातार बढ़ता हीं जा रहा है. कभी सिटिंग क्षमता से ज्यादा बच्चों को बैठाने का, तो कभी पुराने जर्जर हो चुके वाहन को उपयोग में लेने की शिकायतें लगातार आती रहती हैं.
लगातार हो रही है नियमों की अनदेखी
इतनी शिकायतों के बाद भी अब तक इन पर कोई ठोस कारवाई नहीं हुई है. इन पर अधिकारियों की नजर रोज पड़ती तो है मगर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती. ताजा मामला शनिवार को रणधीर वर्मा चौक के पास का है जहां एक स्कूल वैन के दरवाजे टूटे हुए थे और बच्चों ने गेट को पकड़ रखा था और वेन चालक बिना दरवाजे के बच्चों की सुरक्षा भूल गया। शहर में नियमों के अनदेखी करते हुए लगातार निजी स्कूलों में वैन चालक की मनमानी आपको नजर आ जाएगी बावजूद विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती है.पूरे मामले पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि इसमें पूरी गलती अधिकारियों की है. अधिकारियों को सजग होकर जांच कर कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि बच्चे सुरक्षित स्कूल आ जा सकें. बता दें की परिवहन विभाग द्वारा पूर्व में भी स्कूल वैन को लेकर निर्देश जारी किए गए थे. इसके बावजूद नियमों के अनदेखी यह बयान कर रही है कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है.