रोहन निषाद/न्यूज11 भारत
चाईबासा/डेस्क: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर सुदूर ग्रामीण इलाका होयोहातु पंचायत अंतर्गत मौजा जिलिंगबुरु पैदामपुर के नीचे टोली में आजादी के 78 वर्ष बाद भी ग्रामीण एक सड़क से वंचित है. पूर्व में बनी कच्ची सड़क पूरी तरह से खराब होकर बारिश में चलने लायक नही रह गया है. इसकी मरम्मत की मांग ग्रामीण कई बार पंचायत से जनप्रतिनिधि से कर चुके लेकिन इस ओर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. इस मार्ग से बच्चों को स्कूल और महिलाओं को आने-जाने के लिए बेहद परेशान होता देखकर ग्रामीणों ने स्वयं मरम्मत करने का निर्णय लिया.गांव में होयोहातु ग्राम पंचायत मुखिया होने के बावजूद भी बेहाल है.सड़क मरम्मती हेतु कई महीनों में ग्राम सभा पंजी पर अंकित है. सरकारी विभाग समस्या से अवगत हो चुका है. इसके बावजूद कोई समस्या का समाधान नहीं होने के कारण करीबन 800 से 900 ग्रामीण युवा परेशानी को देखते हुए सड़क की कीचड़ गढ़ों में नदी के बालू पत्थर आदि लाकर गुरुवार को श्रमदान करते हुए दुरुस्त किया जा रहा है. ग्रामीणों ने मुखिया और स्थानीय विधायक सुखराम उरांव से जल्द से जल्द समस्याओं की समाधानों हेतु पहल करने की गुजारिश करेगी.श्रमदान करने में शामिल ग्रामीण एवं युवा. गुरुचरण सिजुई,गणेश कोम्ब्राई, सुखराम सिजुई, रूईदास सामड,विजय सामड,बुधराम बोदरा,राजेश सिजुई,सोमा कोम्ब्राई आदि दर्जनों युवा शामिल थे.