अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: अनुमंडल कार्यालय स्थित बार एसोसिएशन का चुनाव आज 11 अगस्त को शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. सत्र 2025-2027 के लिए आयोजित इस निर्वाचन में अधिवक्ताओं ने सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक उत्साहपूर्वक मतदान किया. चुनाव की पूरी प्रक्रिया झारखंड बार काउंसिल के पर्यवेक्षक संजय कुमार विद्रोही की देखरेख में संपन्न हुई. मतदान के बाद रिटर्निंग ऑफिसर रितेश कुमार जायसवाल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विशेश्वर प्रसाद और वासुदेव प्रमाणिक की देखरेख में मतगणना की गई, जिसके बाद देर शाम परिणाम घोषित किए गए.
निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
- अध्यक्ष – राम चरण महतो
- उपाध्यक्ष – आनंद राम महतो (निर्विरोध)
- सचिव – शिव शंकर महतो
- संयुक्त सचिव – संजय कुमार पांडे (निर्विरोध)
- कोषाध्यक्ष – अनूप कुमार जायसवाल
कार्यकारिणी सदस्य (सभी निर्विरोध):
- 1. परमेश्वर महतो
- 2. अमूल्य कुमार दास
- 3. राजेंद्र महतो
- 4. जमुना प्रसाद
- 5. राजनाथ महतो
चुनाव परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. समर्थकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल-मालाओं से स्वागत कर बधाई दी और मिठाई बांटकर जश्न मनाया. पूरे दिन बार एसोसिएशन परिसर गहमागहमी और उत्साह से भरा रहा.