प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: बीते शुक्रवार की देर शाम को कुसुम्बाहा बाजार के समीप एनएच 23 सड़क को पार करने के क्रम में मरासीली गाँव निवासी अनिल उरांव(40)की सड़क हादसे मे मौत हो गयी थी.मृतक अनिल उरांव अपने ससुराल कुसुम्बाहा गांव में अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ में रहता था,वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था,पर उसके मौत के बाद उसके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई,इधर मृतक के परिवार इतना गरीब हैं की उनके पास दाह संस्कार के लिए भी पैसे नहीं हैं.
शनिवार की दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव क़ो लाकर कुसुम्बाहा बाजार के पास एनएच 23 सड़क के बीच में रखकर सड़क जाम कर दिया.और भरनो सीओ क़ो जाम स्थल पर बुलाने की मांग करने लगे,सीओ के नहीं आने पर वहां मौजूद सिसई के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बैबूल अंसारी और भरनो के कांग्रेस उपाध्यक्ष अजहर अली ने सीओ से फ़ोन पर वार्ता कर दाह संस्कार के लिए मृतक के परिजनों क़ो सहायता राशि देने की मांग की,पर सीओ अविनाश कुजूर द्वारा कहा गया कि इस तरह का कोई सरकारी प्रावधान नहीं है,अब तक जितने भी सड़क जाम में मैंने मुवाजे की राशि अपने पॉकेट से दिया है,इस बार नहीं दे पायेंगे. और अगर आपलोग सड़क जामकर अपने जिद पर अड़े रहे तो मज़बूरीवस सभी जमाकर्ताओं पर केश दर्ज किया जाएगा.
उसके बाद जाम मे फंसे लोगों एवं ग्रामीणों जो वहां मौजूद थे सभी ने मानवता का परिचय देते हुए शव का दाह संस्कार करने के लिए आर्थिक रूप से कोई हजार,कोई पांच सौ ,दो सौ,एक सौ,पचास रूपये दान स्वरूप पैसे दिए.उसके बाद सड़क से शव को उठाया गया,फिर सड़क जाम हटाया गया.जाम लगभग आधा घंटा तक रहा,जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी.ये भरनो में पहली घटना देखने को मिला कि जाम स्थल पर वगैर प्रशासन के सहयोग से जाम को खत्म किया गया और लोगों ने चंदा इक्कठा कर शव का दाह संस्कार में सहायता प्रदान की.
यह भी पढ़ें: आशुलिपिक सहित समाहरणालय के चार कर्मियों को दी गई विदाई, उपायुक्त ने की सभी के उज्जवल भविष्य की कमना