न्यूज़11 भारत
हजारीबाग़/डेस्क: हजारीबाग़ जिले के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 माइल, 15 माइल और इंदिरा–जरबा इलाके में अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन क्षेत्रों में प्रतिदिन बड़ी मात्रा में अवैध कोयले का परिवहन किया जा रहा है, जिसमें कुछ स्थानीय कारोबारी शामिल हैं.
गौरतलब है कि इन इलाकों में अवैध खनन के कारण पर्यावरणीय नुकसान के साथ-साथ सरकारी राजस्व की भी भारी क्षति हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय ट्रकों के माध्यम से कोयले की ढुलाई की जाती है.
सूत्र बताते हैं कि इन कोयलों को चरही स्थित चितपुरनी प्लांट में गिराया जाता है. इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. सदर बिधायक प्रदीप प्रसाद ने बताया कि कई बार इस अवैध कारोबार की जिला प्रशासन को दी गई है, लेकिन कोई स्थायी कार्रवाई नहीं हुई.
बाइट : प्रदीप प्रसाद, विधायक हजारीबाग
अभिषेक कुमार, सासंद प्रतियाशी