न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कांके पेट्रोल कांड मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. रांची एसएसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि यह पूरी घटना पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसे भैरव सिंह और प्रेमी गणेश सिंह ने मिलकर अंजाम देने की योजना बनाई थी.
पुलिस ने आरोपी प्रेमी गणेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि साजिश में शामिल भैरव सिंह से रिमांड पर पूछताछ की तैयारी चल रही है. जांच में सामने आया है कि इस साजिश का मुख्य उद्देश्य मेन रोड पार्किंग का टेंडर हासिल करना था. इसके लिए प्रतिद्वंदी पक्ष को झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश की गई.
पुलिस के अनुसार, इस साजिश में युवती की भी अहम भूमिका रही. उसने एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर खुद को ही धमकी दी, जिससे मामला गंभीर और संवेदनशील लगे. यह पूरा प्लान शहर के एक होटल में बैठकर तैयार किया गया था. रांची पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी जांच के बाद साजिश का पर्दाफाश हो सका. अब पुलिस मामले में बाकी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है.