न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पाक रमजानुल मुबारक के उपलक्ष्य में झारखण्ड पुलिस मेन्स एसोसिएशन परिवार की ओर से केन्द्रीय कार्यालय, पुरानी पुलिस केन्द्र लाइन टेंक रोड, राँची मैं इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. रमज़ान के इस पवित्र महीने में रोज़ेदारों के लिए इफ्तार का अवसर विशेष महत्व रखता है. इस मौके पर राज्य में खुशहाली और भाईचारे की सामूहिक दुआ की गई. मौके पर मंत्री हफीजूल हसन, डीआईजी क्रमिक नौशाद आलम,लोहरदगा एसपी हरीश बिन ज़मा, आईएस रियाज़ अहमद,नगर आयुक्त पलामू, डीएफओ गुमला बेलाल, आईएस नाथु सिंह मीना, आईपीएस हरविंदर सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि रमजान नेकी और रहमतों का महीना है. इस महीने में अल्लाह की बंदगी करने वाले कभी दुखी नहीं रहते. आईएस रियाज अहमद ने कहा कि रमजान पाक महिना माना गया है, रमजान के इफ्तार के माध्यम से हर वर्ग को एक साथ मिला कर प्यार भाईचारगी सिखाती है. कहा कि समाज की एकता और सामाजिक सौहाद' के लिए ऐसे आयोजन जरूरी है. उपाध्यक्ष सरफराज अहमद ने कहा कि हर समुदाय के लोग एक-दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर आपसी एकता मजबूत करते हैं. डीआईजी क्रमिक नौशाद आलम ने कहा देश दुनिया और झारखंड में अमन व शांति के लिए दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में यहां के लोग एक दूसरे को सम्मान करते हैं. सभी लोग एक साथ हर त्यौहार का मिलकर मानते हैं. लोहरदगा एसपी हरीश बिन ज़मा ने कहा इफ्तार पार्टी के द्वारा समाज को जोड़ना होता है तथा भेदभाव मिटाना होता है. इससे हर वर्ष एक नया साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश जाता है. इस पवित्र रमजान के माह में सभी भाईचारा एवं एकता का संदेश देते हैं. कहा कि इस तरह के इफ्तार आयोजन से समाज के बंधन को मजबूत और सौहार्द को और मजबूत बनाना है.
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष करण कुमार सिंह, महामंत्री रमेश उरांव, संगठन महामंत्री मृत्युंजय कुमार, कोषाध्यक्ष गुलाबचंद महतो, उपाध्यक्ष सरफराज खान, देवचंद मुंडा, बृजेश पांडे, परमेश्वर महतो, संयुक्त सचिव रहमान खान, वैभव पाठक, विनोद पांडे, सहायक महामंत्री लालेश्वर राम, प्रदीप, स्टीफन मरांडी, चंद्रशेखर महतो, संजय कुमार, समेत काफी संख्या में पुलिस एसोसिएशन के अधिकारी और पुलिस अधिकारी ने इफ्तार पार्टी में भाग लेते हुए मुल्क में अमन व शांति की दुआएं मांगी.