प्रिंस यादव/न्यूज11 भारत
गोड्डा/डेस्क: पति-पत्नी का रिश्ता सात फेरे लेते ही सात जन्मों के लिए बंध जाता है इस रिश्ते को पवित्र रिश्ता माना जाता है लेकिन जब इस रिश्ते पर ग्रहण लग जाता है तो ये रिश्ता पल भर में खत्म हो जाता है.
जिले को एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला घटना सामने आया है. पति ने 8 महीने की गर्भवती पत्नी को पेट्रोल छिड़क कर जलने का घर वालों ने आरोप लगाया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से भाग निकला है, या पूरा घटना पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के अमुवार गांव का है.
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि मृतका के छोटी बहन जल कर गंभीर रूप से घायल हो गई है. बताया जा रहा है कि उनका इलाज सदर अस्पताल गोड्डा से भागलपुर रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा. जहां वो जीवन और मृत्यु की जंग लड़ रही है. बताया जा रहा है कि मृत्तिका जनवरी से ही अपने मायके में रह रही थी.
इस संबंध में मायके वालों ने अपने दामाद विकास बागवे पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. इस घटना में पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विपिन यादव ने कहा मामला दर्ज कर लिया गया है. पति-पत्नी में कुछ दिन से झगड़ा चल रहा था. मामला अभी संदेहास्पद है. हम लोग पूरी घटना की जांच कर रहे हैं एक बेटी घायल भी है. इसके उनको भागलपुर रेफर कर दिया है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.