न्यूज़11 भारत
जगन्नाथपुर/डेस्क: जगन्नाथपुर प्रखण्ड कार्यालय के कॉन्फ्रेस हॉल में जगन्नाथपुर अनुमंडल की ओर से त्रिपक्षीय वार्ता, गुवा के विस्थापित परिवारों के हक अधिकार के लिए, कंपनी प्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारी, विस्थापित परिवारों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्यरुप से जगन्नाथपुर पूर्व सांसद गीता कोड़ा, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु,जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन उपास्थित हुए.साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव ,नोवामुंडी सीओ मनोज कुमार,जगन्नाथपुर सीओ मनोज मिश्रा,गुवा थाना प्रभारी नितिश कुमार ,गुवा पूर्वी मुखिया चंद्रमनी लागुरी व सेल और गुवा विस्थापितों के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता किसी समाधान पर नहीं पहुँच सकी.
इस मौके पर पूर्व सासंद गीता कोड़ा ने कही कि
विस्थापितों का पुनः सर्वे, कराया जाए.
वही विधायक ने भी सर्वे व रोजगार में भागीदारी और सम्मानजनक आवास की मांग दोहराई. विधायक सिंकु ने आवास की गुणवत्ता पर सवाल उठाया.
ग्रामीणों का आरोप 2016-17 के सर्वे में नाम नहीं, जिनका नाम था, उन्हें घर नहीं मिला, घरों की गुणवत्ता बेहद खराब, रेलवे लाइन से जिनकी जमीन नहीं गई, उन्हें लाभ मिला,ग्रामीणों की मांग, पुनः निष्पक्ष सर्वे, सम्मानजनक आवास, प्रोजेक्ट में भागीदारी हो.
यह भी पढ़ें: महुआर घटना में भू-माफिया, अपराधियों से आतंकित परिवार ने बेंगाबाद थाने में दिया आवेदन, कल गांव में होगा प्रतिवाद