न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची के राज अस्पताल लाया गया है. बता दें कि आईडी को सेनेटाइजेशन करने के दौरान झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ता के जवान मनोज दमाई घायल हुए थे. घटना चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र की है.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक आईईडी विस्फोट में एक सुरक्षा जवान घायल हो गया. यह घटना आज, सोमवार (12 मई) की सुबह एक सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई, जब सुरक्षा बल क्षेत्र में तलाशी ले रहे थे. नक्सलियों ने अचानक आईईडी बम विस्फोट कर हमला किया, जिससे एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया हैं.
उसे प्राथमिक उपचार के बाद रांची में बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.
इस घटना की पुष्टि जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने की है, और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान को तेज कर दिया है, ताकि नक्सलियों का पता लगाया जा सके.