बसंत कुमार साहू/न्यूज 11 भारत
सरायकेला/डेस्क: ईचागढ़ थाना प्रभारी बिक्रम आदि पाण्डेय ने ट्रैक्टर चोरी के आरोपी तपानंद मंडल पिता कृष्ण पदो मंडल गांव नौराडीह, थाना टमना जिला पुरुलिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गत 02/06/2025को किशोर उरांव गांव लेपाटांड़, ईचागढ़ का ट्रैक्टर नम्बर JH 06T 5157 का अज्ञात चोरों ने रात्रि को इनके घर से ट्रैक्टर को चोरी कर लिया था. इस संबंध में ईचागढ़ थाना प्रभारी को लिखित सूचना दिया गया था.
सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तकनीकी सहायता से तपानंद मंडल को गिरफ्तार किया गया. इसके निशानदेही पर चोरी हुई ट्रैक्टर को बरामद किया गया.
तपानंद मंडल चौका थाना के सामने मोटर वाहन का ग्रेज खोले हुए हैं तथा अपने इंजन मिस्त्री भी है.
पुलिस के अनुसार इस कांड में और अपराधी है , उसका भी जल्द गिरफ्तार होगी
यह भी पढ़ें: नाथनगर स्टेशन के पास वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत, शव की पहचान नहीं
https://www.news11bharat.com/an-old-man-died-after-being-hit-by-a-train-near-nath-nagar-station-his-body-is-not-identified/bihar/news/68948.html