संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़ 11भारत
पलामू /डेस्क: हुसैनाबाद के माननीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने मेदिनीनगर स्थित सदर अस्पताल का औचक दौरा कर अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट से मुलाकात की. उन्होंने अस्पताल के सुचारु संचालन और छोटी-मोटी समस्याओं के कारण मरीजों को अनावश्यक रूप से रेफर न करने पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी.
मरीजों को बेवजह रेफर करने पर विधायक की फटकार
मुलाकात के दौरान, कुछ इलाजरत मरीजों के परिजनों ने शिकायत की कि अस्पताल में सुविधाएं होने के बावजूद मरीजों को रिम्स, रांची रेफर कर दिया जा रहा है. इस पर माननीय विधायक ने सुप्रिटेंडेंट और विभागाध्यक्षों (HOD) को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की शिकायतें मिलीं, तो वे इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए विधानसभा में उठाएंगे.
लापरवाह डॉक्टर-अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने यह भी चेतावनी दी कि आम जनता का इलाज समय पर न होने और मरीजों को बेवजह परेशान करने पर जिम्मेवार डॉक्टर एवं उच्च अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सदर अस्पताल में आने वाले हर मरीज को समुचित और समय पर उपचार मिले. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष धनंजय पासवान जी, डॉ. आर के रंजन जी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.