न्यूज़11 भारत
बरही/डेस्क: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गुंजरा मोड़ के समीप सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना में सोनू मोदी 23 वर्ष पिता अर्जुन मोदी, उसकी पत्नी नेहा कुमारी 20 वर्ष तथा उनकी बेटी छाया कुमारी 2 वर्ष तुर्कबाद निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनू मोदी अपनी बाइक से जा रहे थे. इसी बीच गुंजरा मोड़ समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाया गया हैं. जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों को स्थित गंभीर देखते हुए सदर रेफर कर दिया गया.