अल्ताफ सिद्दीकी/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: कमजोर और बेबस महिलाएं हमेशा शोषण का शिकार होती रही है और जुर्म की दास्तान इतनी भयावह की रोंगटे खड़ी कर दे. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के झुरझुरी गांव निवासी एक महिला ने अपने साथ जबरन बलात्कार, अपहरण, वीडियो वायरल की धमकी, बार-बार शारीरिक शोषण और अन्य मर्दों के पास बेचने की कोशिश जैसे गंभीर आरोपों को लेकर बरकट्ठा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि यह पूरा कृत्य गांव के ही एक व्यक्ति विजय पासवान और उसकी पत्नी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी विजय पासवान, जो उसके पति का दोस्त था, पहले घर आता-जाता था और मोबाइल पर बात भी करता था.
इसी दौरान 25 दिसंबर 2024 को एक अवसर पाकर उसने मेरे साथ बलात्कार किया. घटना की जानकारी जब महिला के पति को हुई तो गांव में पंचायत बैठी और आरोपी से 60,000 रुपये का दंड लेकर दूरी बनाने की बात तय हुई. लेकिन 7 मार्च 2025 की रात, जब पीड़िता अकेली थी, आरोपी विजय पासवान अपनी पत्नी रीता देवी और ड्राइवर राजेश पासवान के साथ बोलेरो में जबरन महिला को उठाकर ले गया. पहले उसे झुमरी तिलैया रेलवे स्टेशन के पास एक लॉज में रखा गया, जहां नशीली दवा खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया गया और वीडियो भी बनाया गया. इसके बाद उसे बरही, फिर दिल्ली और अंततः मुंबई ले जाया गया, जहां बार-बार बलात्कार किया गया और अन्य पुरुषों को भेजे जाने का भी आरोप है.
दिल्ली में एक फर्जी एग्रीमेंट पर दस्तखत भी करवाए गए और उसे कोर्ट में ले जाया गया, यह कहकर कि उसके बाद वह घर जा सकती है. महिला ने किसी तरह अपने पति से संपर्क कर तिलैया कोडरमा स्टेशन पर पहुंचकर खुद को बचाया. जिसके बाद बरकट्ठा पुलिस को आवेदन दिया. पीड़िता ने मामले में त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. बरकट्ठा थाना पुलिस ने कांड संख्या 82/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.