Sunday, Jul 27 2025 | Time 06:02 Hrs(IST)
झारखंड


पति के दोस्त ने किया दुष्कर्म, पंचायत ने आरोपी पर 60 हजार का लगाया आर्थिक दंड

दोनों में बनाई गई दूरी, अब थाने पहुंचा मामला
पति के दोस्त ने किया दुष्कर्म, पंचायत ने आरोपी पर 60 हजार का लगाया आर्थिक दंड
अल्ताफ सिद्दीकी/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: कमजोर और बेबस महिलाएं हमेशा शोषण का शिकार होती रही है और जुर्म की दास्तान इतनी भयावह की रोंगटे खड़ी कर दे. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के झुरझुरी गांव निवासी एक महिला ने अपने साथ जबरन बलात्कार, अपहरण, वीडियो वायरल की धमकी, बार-बार शारीरिक शोषण और अन्य मर्दों के पास बेचने की कोशिश जैसे गंभीर आरोपों को लेकर बरकट्ठा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि यह पूरा कृत्य गांव के ही एक व्यक्ति विजय पासवान और उसकी पत्नी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी विजय पासवान, जो उसके पति का दोस्त था, पहले घर आता-जाता था और मोबाइल पर बात भी करता था.
इसी दौरान 25 दिसंबर 2024 को एक अवसर पाकर उसने मेरे साथ बलात्कार किया. घटना की जानकारी जब महिला के पति को हुई तो गांव में पंचायत बैठी और आरोपी से 60,000 रुपये का दंड लेकर दूरी बनाने की बात तय हुई. लेकिन 7 मार्च 2025 की रात, जब पीड़िता अकेली थी, आरोपी विजय पासवान अपनी पत्नी रीता देवी और ड्राइवर राजेश पासवान के साथ बोलेरो में जबरन महिला को उठाकर ले गया. पहले उसे झुमरी तिलैया रेलवे स्टेशन के पास एक लॉज में रखा गया, जहां नशीली दवा खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया गया और वीडियो भी बनाया गया. इसके बाद उसे बरही, फिर दिल्ली और अंततः मुंबई ले जाया गया, जहां बार-बार बलात्कार किया गया और अन्य पुरुषों को भेजे जाने का भी आरोप है.
 
दिल्ली में एक फर्जी एग्रीमेंट पर दस्तखत भी करवाए गए और उसे कोर्ट में ले जाया गया, यह कहकर कि उसके बाद वह घर जा सकती है. महिला ने किसी तरह अपने पति से संपर्क कर तिलैया कोडरमा स्टेशन पर पहुंचकर खुद को बचाया. जिसके बाद बरकट्ठा पुलिस को आवेदन दिया. पीड़िता ने मामले में त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. बरकट्ठा थाना पुलिस ने कांड संख्या 82/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
 

अधिक खबरें
आरोही मौत के इंसाफ के लिए धरने पर बैठ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बेरमो एसडीओ और बेरमो एसडीपीओ
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:37 PM

बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह आरोही रानी के मौत के लेकर धरना पर बैठे लोगों से जाकर मुलाकात की और उन्हें ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो को समझते हुऐ उठने को कहा. अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की

पिपराटांड़ थाना प्रभारी राजवर्धन निलंबित, सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार बनाये गये नये थाना प्रभारी
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:14 PM

: पिपराटांड़ थाना प्रभारी राजवर्धन निलंबित किये गये हैं.उनकी जगह पर टाउन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को नया थाना प्रभारी बनाया गया है. निलंबन की कार्रवाई एसपी रीष्मा रमेशन ने की है. थाना प्रभारी राजवर्धन पर अफीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान उनकी संदिग्ध भूमिका के कारण यह कार्रवाई हुई है.

बड़ी खबर: एनकाउंटर के लिए चर्चित इंस्पेक्टर पीके सिंह सस्पेंड
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:05 PM

रामगढ़ थाना के प्रभारी और एनकाउंटर के लिए चर्चित इंस्पेक्टर पीके सिंह को आईजी ने सस्पेंड कर दिया है. रामगढ़ एसपी अजय की अनुशंसा के बाद आईजी थाना प्रभारी पीके सिंह को उनके पद से हटाते हुए सस्पेंड कर दिया.

झारखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश पतरातू  लेक रिजॉर्ट पहुंचे.
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:04 PM

झारखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश तारलोक सिंह चौहान शनिवार को पतरातू लेक रिजॉर्ट पहुंचे. मौके पर मौजूद रामगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार, एसपी अजय कुमार, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, रजिस्ट्रार हर्षित तिवारी, पतरातू अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता

नेहा जायसवाल की अभूतपूर्व सफलता: JPSC परीक्षा में 197वां रैंक, बुंडू और पांच परगना का नाम किया रोशन
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 9:57 PM

पुराना बाजार टोली, बुंडू की होनहार बेटी नेहा जायसवाल ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में 197वीं रैंक प्राप्त कर न सिर्फ बुंडू बल्कि पूरे पांचपरगना क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. अपनी मेहनत, लगन और निष्ठा से नेहा ने यह सिद्ध कर दिया कि सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और सतत प्रयास सबसे बड़ा हथियार है.