Saturday, May 3 2025 | Time 17:05 Hrs(IST)
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए तीरंदाजी के खिलाड़ी पहुंचे भागलपुर, सैंडिश मैदान में किया पूर्वाभ्यास
  • भरनो-चट्टी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बाईक से गिरकर एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
  • हेमंत सोरेन का तोहफा: अधिवक्ताओं को मिलेगा मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, तेनुघाट की अधिवक्ता हुए रवाना
  • 80 किलो डोडा पावडर की अवैध तस्करी और खरीद बिक्री मामले में आरोपियों का बयान दर्ज, 16 मई से शुरू होगी गवाही
  • 80 किलो डोडा पावडर की अवैध तस्करी और खरीद बिक्री मामले में आरोपियों का बयान दर्ज, 16 मई से शुरू होगी गवाही
  • सिमडेगा परिवहन विभाग द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष के समीप चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, 67000 रुपए वसूला गया जुर्माना
  • नगाड़ा बजाओ, जल बचाओ अभियान: श्रमदान से जल संरक्षण की ओर बढ़ता कदम
  • मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में सुनवाई पूरी, आरोपी दानिश खान का बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
  • मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में सुनवाई पूरी, आरोपी दानिश खान का बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
  • बसिया प्रखंड सभागार में शिक्षा परियोजना व समग्र शिक्षा के तहत रूआर कार्यशाला का किया गया आयोजन
  • पहले मजदूर पर किया जानलेवा हमला फिर पिस्टल थमाकर ली धमकी भरी तस्वीर
  • बाईपास टोल प्लाजा क्षेत्र में कई दिनों से नशे का हो रहा अवैध कारोबार, स्थानीय लोगों ने आईजी से लगाई गुहार
  • आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की अहम बैठक
  • अरगोड़ा थाना क्षेत्र में छिनतई, पीड़ित पर खुजली पाउडर फेंक कर अपराधी ले उड़े 3 लाख रुपए रखा बैग
  • अरगोड़ा थाना क्षेत्र में छिनतई, पीड़ित पर खुजली पाउडर फेंक कर अपराधी ले उड़े 3 लाख रुपए रखा बैग
बिहार


आपसी विवाद बना मौत का फरमान! पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, दो बच्चों के साथ आरोपी फरार

आपसी विवाद बना मौत का फरमान! पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, दो बच्चों के साथ आरोपी फरार

अमित कुमार/न्यूज़11 भारत


बिहार/डेस्क: रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया कोठी तांतो टोला में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद में एक पति ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति विकास यादव अपनी आठ माह की पुत्री और एक पुत्र को लेकर फरार है और पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई हैं.

 

पारिवारिक विवाद में हत्या 

बताया जाता है कि पति विकास यादव का अक्सर अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ विवाद होता था, लेकिन शुक्रवार को विवाद इस कदर बढ़ गया कि उसने धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.

 

डीएसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना 

इधर घटना की सूचना मिलते ही तत्काल नासरीगंज थाने की पुलिस ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को मामले की जानकारी देते हुए घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल से कई साक्ष्य संकलित किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई हैं.

 

आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी 

मामले में एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि नासरीगंज थाना क्षेत्र के बलिया कोठी गांव में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई हैं. घटना के पीछे प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद की बातें सामने आ रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवाद के अलावा अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है तथा जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

गांव में पसरा मातम 

पति विकास यादव द्वारा अपनी ही पत्नी सुनीता देवी की निर्मम तरीके से की गई हत्या के बाद गांव में आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. गांव में मातम पसरा हुआ है और आरोपी पति के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा हैं. हालांकि लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं और इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया हैं.

 


 

अधिक खबरें
पहले मजदूर पर किया जानलेवा हमला फिर पिस्टल थमाकर ली धमकी भरी तस्वीर
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 4:32 PM

भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बिंद टोला वार्ड नंबर 19 में एक घटना सामने आई है. जहां एक मजदूर पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया. पीड़ित मनोहर बिंद, जो पेशे से मजदूर हैं ने बताया कि उन्हें उनके ही चचेरे भाई पैरों कुमार ने फोन करके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे नए मकान के पास बुलाया. जैसे ही वह वहां पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे पांच से छह नकाबपोश अपराधियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. मनोहर ने बताया कि पास में रहने वाले जितेंद्र बिंद ने उन्हें पकड़ लिया, और फिर सभी ने मिलकर बेरहमी से उनकी पिटाई की. इस हमले में मनोहर गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी रधिया देवी वहां पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बाईपास टोल प्लाजा क्षेत्र में कई दिनों से नशे का हो रहा अवैध कारोबार, स्थानीय लोगों ने आईजी से लगाई गुहार
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 4:26 PM

बायपास टोल प्लाजा क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार बेकाबू होता जा रहा है. इलाके में तेजी से फैलते नशे के जाल ने न सिर्फ युवा वर्ग को अपनी गिरफ्त में लिया है. बल्कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं. इस भयावह स्थिति से त्रस्त स्थानीय महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस महानिरीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) विवेक कुमार से मुलाकात कर लिखित शिकायत सौंपी. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि इलाके में सक्रिय नशा माफिया खुलेआम नशे का धंधा चला रहे हैं और इसका विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं.

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की अहम बैठक
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 4:16 PM

सुल्तानगंज के निरक्षण भवन में जदयू के सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज पटेल की अध्यक्षता में जदयू के सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ संयुक्त बैठक किया गया. बैठक में बुथ लेबल पर जाति जनगणना कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया. पंकज पटेल ने बताया कि अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु सभी पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक कर तैयारी की समिक्षा किया गया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार यह बैठक कर सभी पंचायत अध्यक्षों को बुथ लेबल जाती जनगणना करने का निर्देश देते हुए यह रिपोर्ट पटना जदयू कार्यालय में सर्मर्पित किया जाएगा. इस दौरान जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सदानंद कुमार, पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल, नंदकिशोर मंडल, राजेश कुमार राणा,मनोज कुमार भारती,सुनील सिंह,अजय कुमार, अरविंद कुमार,अजय कुमार निराला सहित इत्यादि जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक देने की जताई आशंका
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 4:08 PM

बिहार के सहरसा जिले के सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग पर जीरो माईल के समीप एक ई-रिक्शा चालक का शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान नगर निगम, वार्ड 26 अंतर्गत सहरसा बस्ती निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद निजाम के रूप में हुई है. मोहम्मद निजाम रोज की तरह शनिवार की सुबह भी घर से निकले थे. उन्होंने परिवार को बताया था कि पहले मस्जिद में नमाज अदा करेंगे. फिर पटेल मैदान में वक़्फ बोर्ड के खिलाफ होने वाली रैली में शामिल होंगे. इसके बाद ई-रिक्शा चलाने जाएंगे. मृतक की पत्नी अंजुमन खातून ने बताया कि काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिवार चिंतित हो गया. परिवार ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो शेयर किया.

मधेपुरा में वक्फ क़ानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान टूटा स्टेज, विधायक प्रो.चंद्रशेखर, सीपीआई नेता प्रमोद प्रभाकर सहित कई लोग घायल
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 4:03 PM

बिहार के मधेपुरा में वक्फ क़ानून के विरोध मे सड़क पर हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उतरे. इसे लेकर विभिन्न विपक्षी दल के अलावे राजद का भी उन्हें समर्थन मिला. वहीं कार्यक्रम के दौरान स्टेज टूटकर गिर गया. इस हादसे में सदर विधायक प्रो.चंद्रशेखर, सीपीआई नेता प्रमोद प्रभाकर सहित कई लोग घायल हो गए. ऐसे में घायलों का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.